अंतरराष्ट्रीय

प्रिंस फ़िलिप के निधन की कवरेज पर बीबीसी को मिलीं एक लाख शिकायतें
13-Apr-2021 11:57 AM
प्रिंस फ़िलिप के निधन की कवरेज पर बीबीसी को मिलीं एक लाख शिकायतें

ब्रिटेन से छपने वाले सन न्यूज़पेपर के अनुसार प्रिंस फ़िलिप के निधन से जुड़ी ख़बरों की कवरेज के लिए बीबीसी को आम लोगों से एक लाख शिकायतें मिली हैं.

बीते सप्ताह शुक्रवार को 99 साल की उम्र में प्रिंस फ़िलिप के निधन की ख़बर आने के बाद, बीबीसी ने अपने कार्यक्रमों को पूरी तरह बदल दिया.

ईस्टएंडर्स और मास्टरशैफ़ जैसे कार्यक्रमों की जगह ख़बरें प्रसारित की गईं. वहीं बीबीसी फ़ोर का प्रसारण बंद कर दिया गया.

बीबीसी ने कहा, "अपने कवरेज और राष्ट्रीय महत्व के क्षणों के दौरान अपनी भूमिका पर हमें गर्व है."

हालांकि बीबीसी ने ये बताने से इनकार कर दिया है कि इस दौरान कवरेज को लेकर उसे कुल कितनी शिकायतें मिली हैं.

माना जा रहा है कि शिकायतों से जुड़ी अपनी द्विमासिक रिपोर्ट में बीबीसी इन आँकड़ों को शामिल करेगा.

लेकिन शिकायतों का एक लाख का आँकड़ा प्रिंस फ़िलिप के निधन को बीबीसी के इतिहास का वो कवरेज बना देगा जिसे लेकर सबसे अधिक शिकायतें की गई हैं.

इससे पहले जिन कार्यक्रमों को लेकर बीबीसी को आम लोगों से सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं उनमें 'जैरी स्प्रिंगर: द ऑपरा' कार्यक्रम शामिल है.

इस कार्यक्रम को लेकर साल 2005 में बीबीसी को 63,000 शिकायतें मिली थीं.

इसके अलावा अभिनेता एंड्र्यू सैच को किए रसेल ब्रैंड के फर्ज़ी फ़ोन कॉल वाले कार्यक्रम को लेकर साल 2008 में 42,000 शिकायतें मिली थीं.

हालांकि बीबीसी अकेला ऐसा प्रसारक नहीं था जिसने प्रिंस फ़िलिप के निधन के कवरेज को लेकर अपने कार्यक्रम में बदलाव किए थे. आईटीवी और चैनल फ़ोर ने भी इस ख़बर के विस्तृत कवरेज के लिए अपने कार्यक्रम में बदलाव किए थे.

हालांकि उस दिन कई दर्शकों ने अपने टीवी बंद कर दिए. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह पहले के मुक़ाबले शुक्रवार को आईटीवी के दर्शकों में 60 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

सप्ताह भर पहले के आंकड़ों की तुलना में इस सप्ताह बीबीसी वन के दर्शकों में 6 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि बीबीसी टू के दर्शकों में दो तिहाई कमी देख गई.

ब्रितानी समयानुसार शाम 7 बजे से लेकर 11 बजे तक के बीच केवल 340,000 लोगों ने ही अपने टीवी ऑन किए थे.

शुक्रवार रात को किसी टीवी पर पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम चैनल 4 का 'गॉगलबॉक्स' था, जिसे 420 लाख दर्शकों ने देखा.

बड़ी संख्या में मिल रही शिकायतों को देखते हुए शनिवार को बीबीसी ने दर्शकों के लिए एक विशेष फॉर्म अपने वेबसाइट पर अपलोड किया. इसके ज़रिए दर्शक आसानी से टीवी कवरेज के बारे में शिकायतें कर सकते थे.

बीबीसी का कहना है कि शिकायतों की संख्या कम होने पर इस फ़ॉर्म को रविवार को वेबसाइट से हटा दिया गया है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news