अंतरराष्ट्रीय

मोबाइल आईसीयू में ऑक्सीजन की विफलता, 3 कोरोना मरीजों की मौत
13-Apr-2021 2:52 PM
मोबाइल आईसीयू में ऑक्सीजन की विफलता, 3 कोरोना मरीजों की मौत

बुखारेस्ट, 13 अप्रैल | बुखारेस्ट के एक मोबाइल इंटेन्सिव केयर यूनिट में ऑक्सीजन इंस्टॉलेशन में गड़बड़ी आने के चलते तीन कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया, कोरोनावायरस महामारी के मरीजों के प्रति समर्पित देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक विक्टर बेब्स हॉस्पिटल के मोबाइल फेसिलिटी में कुल आठ मरीज थे। इस घटना में बचे मरीजों को तुरंत ट्रांसफर कर दिया गया।

हाल के दिनों में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि होने के चलते राजधानी बुखारेस्ट सहित कई अन्य बड़े शहरों की स्वास्थ्य प्रणाली पर फिलहाल दबाव की स्थिति बनी हुई है।

शनिवार को रोमानिया में कोरोना के रोगियों की संख्या दस लाख के आंकड़े को पार कर गई। सोमवार को यहां कुल मरीजों की संख्या 1,008,490 दर्ज हुई है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news