मनोरंजन

कोरोना ने एक और अभिनेता को जकड़ा, राहुल रॉय कोरोना संक्रमित
14-Apr-2021 8:34 PM
कोरोना ने एक और अभिनेता को जकड़ा, राहुल रॉय कोरोना संक्रमित

मुंबई, 14 अप्रैल | देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस ने आम लोगों के साथ साथ नेता, अभिनेता की भी परेशानी बढ़ा दी है। वहीं अब एक और अभिनेता कोरोना की चपेट में आ गये हैं। बुधवार को अभिनेता राहुल रॉय ने खुद के साथ-साथ उनकी बहर और जीजा जी की भी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना सोशल मीडिया पर दी। राहुल रॉय ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। 53 वर्षीय राहुल रॉय ने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि बिना घर से बाहर गए और लोगों से बिना बातचीए किए उनकी फैमिली मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।


राहुल रॉय ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मेरी कोविड की कहानी। मेरे पड़ोसी के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मेरे रेजिडेंट फ्लोर को 27 मार्च को सील कर दिया था, इसलिए एहितयात के तौर पर हम सभी ने 14 दिन के लिए खुद को होम क्वॉरंटीन कर लिया था। मुझे और मेरे परिवार को 11 अप्रैल को दिल्ली जाना था। 7 अप्रैल को हमने लैब से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया और 10 अप्रैल को मुझे रिपोर्ट मिली कि मेरा पूरा परिवार कोविड पॉजिटिव है। हम लोगों में कोई लक्षण नहीं था और हमें पता चला कि उसी दिन बीएमसी के अधिकारी पूरी सोसाइटी का टेस्ट कर रहे हैं, इसलिए हमने फिर से एंटीजन टेस्ट कराया और हम सभी निगेटिव निकले और बाद में फिर से आरटीपीसीआर के सैंपल लैब भेजे गए लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी भी मुझे नहीं दी गई है।"

राहुल रॉय ने आखिरी में लिखा, "मुझे पता है कि कोविड है लेकिन मैं समझ नहीं पा रहे हूं कि बिना घर से बाहर गए और लोगों से बिना बातचीए किए मेरे फैमिली मेंबर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। मेरी बहन एक योगनी है और वह ब्रीथिंग एक्सपर्ट है और प्रचीन सांस तकनीकों का अभ्यास करते हैं। हम लोग 3 महीने से घर से बाहर नहीं निकले हैं और बिनी किसी लक्षण के हमारी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब 14 दिन का दूसरा क्वारंटीन पीरियड खत्म होने का इंतजार है और फिर से टेस्ट कराना है। आप सभी मास्क पहनें, हाथ धोएं और साफ रहें। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमारी रिपोर्ट निगेटिव आएगी। अब सब को ढेर सारा प्यार।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news