राष्ट्रीय

दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघिन मृत मिली
14-Apr-2021 8:38 PM
दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघिन मृत मिली

लखीमपुर खीरी (यूपी), 14 अप्रैल | दुधवा बाघ अभयारण्य (डीटीआर) के किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य में लगभग सात साल की एक बाघिन मृत पाई गई। बाघिन का शव मंगलवार दोपहर को मिला।

45 दिनों के अंतराल में उत्तर प्रदेश में यह बाघ की मौत का चौथा मामला है। शव चल्तुआ इलाके में बरामद किया गया।

अधिकारियों ने दावा किया कि बाघिन के गुप्तांग पर चोट के निशान थे और वह शिकार करने में सक्षम नहीं थी। उनका मानना है कि यह एक प्राकृतिक मौत है लेकिन शव परीक्षण रिपोर्ट अभी भी प्रतीक्षित है।

शव परीक्षण बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा।

डीटीआर के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने कहा, "बाघिन को सोमवार को फील्ड स्टाफ द्वारा देखा गया था और उसके बाद नहीं देखा गया।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news