खेल

कुश्ती संघ ने कोविड-19 के कारण ओलंपिक कैंप बंद किए
15-Apr-2021 8:08 AM
कुश्ती संघ ने कोविड-19 के कारण ओलंपिक कैंप बंद किए

नई दिल्ली, 14 अप्रैल | कोविड-19 की नई लहर ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को सोनीपत और लखनऊ में ्िस्थत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) प्रशिक्षण केंद्रों पर ओलंपिक तैयारी शिविर बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है। यह फैसला टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले आया है। 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए छह भारतीय पहलवानों ने क्वालीफाई किया है। इनमें तीन फ्रीस्टाइल पहलवान हैं।

डब्ल्यूएफआई अगले महीने सोफिया (बेलग्रेड) में अगले महीने होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर ्रे जरिए और सीटें हासिल करने की उम्मीद कर रहा है।

लखनऊ में एसएआई के क्षेत्रीय प्रमुख संजय सारस्वत ने मंगलवार को डब्ल्यूएफआई को सूचित किया कि सोनीपत में पुरुष शिविर और लखनऊ में महिला शिविर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news