राष्ट्रीय

तटरक्षक बलों ने 30 किलो हेरोइन के साथ पाकिस्तान के 8 लोगों को पकड़ा
15-Apr-2021 4:17 PM
तटरक्षक बलों ने 30 किलो हेरोइन के साथ पाकिस्तान के 8 लोगों को पकड़ा

नई दिल्ली, 15 अप्रैल | गुजरात के तट के पास समंदर के बीचोबीच गुरुवार को मादक पदार्थो की तस्करी करते हुए आठ पाकिस्तानी धर दबोचे गए हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इनके पास से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है। भारतीय तटरक्षक बल की नजर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के करीब एक पाकिस्तानी नाव पीएफबी एनयूएच पर पड़ी, जिस पर आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे। इनकी तलाशी लिए जाने पर नाव से 30 किलोग्राम हेरोइन पाया गया।

इसके बाद सभी आठ पाकिस्तान नागरिकों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। कानून प्रवर्तन एजेंसियां ड्रग तस्करों के पीछे किसी माफिया गैंग के होने की जांच कर रही है।

बरामद किए गए मादक पदार्थों की जांच करने और इसके प्रकार का पता लगाने के लिए फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम को बुलाया गया है।

तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया गया। एटीएस को समुद्र तट के रास्ते से राज्य में अवैध वस्तुओं की तस्करी की सूचना थी।

पिछले एक साल में भारतीय तटरक्षक बल द्वारा लगभग 4,900 करोड़ रुपये के 1.6 टन नशीले पदार्थों को सफलतापूर्वक जब्त कर लिया है, जो मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news