मनोरंजन

राम गोपाल वर्मा ने महाकुंभ पर कसा तंज, बोले- 'कर्म धोने के लिए लगाई डुबकी और आशीर्वाद में...'
15-Apr-2021 6:14 PM
राम गोपाल वर्मा ने महाकुंभ पर कसा तंज, बोले- 'कर्म धोने के लिए लगाई डुबकी और आशीर्वाद में...'

मुंबई. देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से हाहाकार मचा दिया है. मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते आकंड़े ने सभी को परेशान कर दिया है. इसी बीच कुंभ मेले का शाही स्नान और चुनावी रैलियां भी जमकर हो रही हैं. भारी संख्या में भीड़ यहां देखने को मिल रही है. इस भीड़ को देखने के बाद अब फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर तंज कसा है.

राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. कुंभ मेले के शाही स्नान में शामिल होने वाले लाखों लोगों में 100 से ज्यादा कोविड पॉजिटिव आने के बाद फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने दो ट्वीट शेयर किए हैं. एक ट्वीट में उन्होंने कुम्भ मेले में डुबकी लगाने वालों को ताना मारा है और दूसरी में वैक्सीन बनने और लगने की मेहनत के खराब होने की बात कही है.

अपनी पहले ट्वीट में उन्होंने कहा- 'लाखों लोग कुम्भ मेले में अपने कर्म धोने के लिए डुबकी लगा रहे हैं और आशीर्वाद के रूप में कोविड पा रहे हैं. यही लोग आगे जाकर कई और लोगों को भी कोविड दे रहे हैं और जब ये लोग मर जाएंगे तो सभी को डबल कर्मा मिल जाएगा.'

अपने दूसरे ट्वीट में राम गोपाल लिखते हैं, '17 लाख मुम्बईवासियों को कोविड की वैक्सीन लेने में 6 हफ्ते लगे थे. 35 लाख लोगों को महाकुंभ में डुबकी लगाने में महज एक दिन लगा. इससे साबित होता है कि लोगों को दूसरी जिंदगी की इस जिंदगी से ज्यादा परवाह है.'

आपको बता दें कि कुंभ मेला को लेकर राम गोपाल वर्मा लगातार बात कर रहे हैं और इसकी निंदा कर रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए वह अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं. इससे पहले रामू ने कुंभ मेले में जमा भीड़ की फोटो को शेयर कर इसे मूर्खता बताया था.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news