मनोरंजन

बिग बी ने वो जमाना याद किया, जब फिल्में 50 से 100 हफ्ते चला करती थीं
15-Apr-2021 6:46 PM
बिग बी ने वो जमाना याद किया, जब फिल्में 50 से 100 हफ्ते चला करती थीं

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| अमिताभ बच्चन ने सत्तर के दशक को याद किया, जब एक साल में उनकी लगभग आधा दर्जन फिल्में रिलीज हुआ करती थीं और सिनेमाघरों में कई फिल्में 50 से 100 हफ्तों तक चला करती थीं। उन्होंने अपनी जवानी के जमाने की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह सफेद टी-शर्ट पहने और बड़े चंकी रेट्रो धूप चश्मा लगाए हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने बुधवार की रात शेयर किए इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन के तौर पर लिखा, "अब ओटीटी लाखों सफलता के ग्राफ बनाते हैं, जबकि 1970 के दशक में कई फिल्में सिनेमाघरों में 50 से 100 हफ्तों तक चला करती थीं। .. और उनमें से 6-7 एक ही साल में रिलीज की जाती थीं। .. 'डॉन', 'कसमें वादे, 'त्रिशूल', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'गंगा की सौगंध' ये सभी 50 हफ्तों से ज्यादा चली थीं।"

बॉलीवुड के दिग्गज ने हाल ही में घोषणा की कि वह रॉबर्ट डि नीरो और एनी हैथवे अभिनीत 2015 हॉलीवुड हिट 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे।

दीपिका पादुकोण अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने 2018 की कॉमेडी हिट 'बधाई हो' का निर्देशन किया है। हॉलीवुड हिट का निर्देशन नैंसी मेयर्स ने किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news