राष्ट्रीय

तेलंगाना में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द
15-Apr-2021 10:59 PM
तेलंगाना में कोविड के बढ़ते मामलों के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द

हैदराबाद, 15 अप्रैल | तेलंगाना सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 मामलों में उछाल को देखते हुए इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष (कक्षा 11) के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत करने और वार्षिक कक्षा 10 की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया। विशेष मुख्य सचिव चित्रा रामचंद्रन ने कहा, यह फैसला राज्य में मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10 की परीक्षा रद्द करने के फैसले को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

कक्षा 10 के छात्रों का परिणाम बाद की तारीख में माध्यमिक विद्यालय प्रमाण पत्र (एसएससी) बोर्ड द्वारा विकसित किए जाने वाले वस्तुनिष्ठ मापदंड के आधार पर तैयार किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आवंटित अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

एसएससी की परीक्षाएं 17 मई से होनी थीं। विभाग ने इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के पदोन्नत करने का भी निर्णय लिया है।

इसमें 1 मई से 19 मई तक निर्धारित इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष (12वीं कक्षा) की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई। विभाग जून के पहले सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करेगा और परीक्षा के लिए कम से कम 15 दिन के नोटिस के साथ भविष्य की तारीखों की घोषणा की जाएगी।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक अन्य आदेश में कहा गया है कि बैकलॉग वाले सभी इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष के छात्रों को केवल बैकलॉग के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्‍स दिए जाएंगे ।

साथ ही यह भी घोषणा की कि इस साल ईएएमईटी के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा के 25 फीसदी वेटेज पर विचार नहीं किया जाएगा।

यह लगातार दूसरा साल है, जब अधिकारियों ने एसएससी और इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की परीक्षाएं रद्द की हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news