कारोबार

एनएमडीसी ने मनाई 130वीं अंबेडकर जयंती
16-Apr-2021 2:48 PM
एनएमडीसी ने मनाई 130वीं अंबेडकर जयंती

रायपुर, 16 अप्रैल। एनएमडीसी ने भारत के संविधान निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर की 130वीं जयंतीअपने मुख्यालय परिसर में 14 अप्रैल को देशभक्ति की भावना के साथ कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए  पूर्ण उत्साह के साथ मनाया।

समारोह का आयोजन एनएमडीसी तथा एनएमडीसी मुख्यालय अ.जा./अ.ज.जा. संघ द्वारा आयोजित किया गया। पी.के.सतपथी, निदेशक (उत्पादन) समारोह में मुख्य अतिथि थे। बी.साहू, अधिशासी निदेशक (उत्पादन समंवय तथा सुरक्षा) इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बी.हुनुमंत राव, अध्यक्ष, बी.जगदीश्वर, कार्यकारी अध्यक्ष तथा बी.पवन कुमार, महा मंत्री , एनएमडीसी अ.जा./अ.ज.जा. कर्मचारी कल्याण संघ तथा कार्यकारी समिति के सदस्य तथा कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि, सम्मानित अतिथि तथा अन्य विशिष्टजनों ने डॉ बी.आर.अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया, दीप प्रज्ज्वलित किया तथा तत्पश्चात भारत रत्न डॉ. बीआरअम्बेडकर पर एक प्रार्थना गीत प्रस्तुत  किया गया।

पी.के.सतपथी ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए एक भविष्य दृष्टा, नेता, अध्यापक, अधिवक्ता,राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक के रूप में डॉ  बी आर अम्बेडकर के योगदान को याद किया।  उन्होंने कहा कि डॉ अम्बेडकर जन नेता थे तथा उन्होंने  सदैव मानवता तथा बंधुत्व की भावना पर बल दिया। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि वे डॉ. अम्बेडकर के कुछ आदर्शों तथा सिद्धांतों का अनुसरण करके  इस विश्व को बेहतर बनाएं। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के ज्ञान एवं मार्गदर्शन से देश के आर्थिक एवं सामजिक विकास में मदद मिली है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news