अंतरराष्ट्रीय

कोरोनाः दुनिया भर में मृतकों की संख्या 30 लाख के पार
18-Apr-2021 9:08 AM
कोरोनाः दुनिया भर में मृतकों की संख्या 30 लाख के पार

कोविड-19 महामारी से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या की 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका, भारत और ब्राज़ील सबसे अधिक संक्रमण वाले देश हैं.

इन तीन देशों के आंकड़े को मिलाकर मरने वालों की संख्या 10 लाख से ज़्यादा है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक पिछले हफ़्ते हर दिन दुनियाभर में औसतन 12 हज़ार मौतें हुईं

हालांकि मुमकिन है कि आधिकारिक आंकड़े दुनियाभर के सही हालात नहीं दिखा रहे.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रिएसुस ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि, “मामले और मरने वालों की संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ रही है.”

उन्होंने कहा था कि “दुनियाभर” में हर हफ़्ते आने वाले नए मामलों की संख्या पिछले दो महीनों में तक़रीबन दोगुनी हो गई है.

कुछ हफ़्ते पहले तक, भारत में महामारी अपेक्षाकृत नियंत्रण में थी. जनवरी और फरवरी के अधिकांश दिनों में मामले 20,000 से नीचे थे – 130 करोड़ की आबादी वाले देश के लिए ये आंकड़ा बहुत कम था.लेकिन फिर संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा. शनिवार को लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए.

शनिवार को 2,34,000 से अधिक मामले सामने आए.ब्राजील कुल मामलों की संख्या के मामले में तीसरे और मृत्यु के मामले में दूसरे स्थान पर है. वो अभी भी महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 85,000 से अधिक नए मामलों सामने आए और 3,305 लोगों की मौत हो गई.

दुनियाभर के 165 देशों में कोरोनवायरस टीकों की 86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. हालांकि,डॉ. टेड्रोस ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों से कहा कि "वैक्सीन इक्विटी (समान रूप से सभी को वैक्सीन देना) हमारे समय की चुनौती है - और हम असफल हो रहे हैं.

कुछ देशों ने अपनी आबादी के मुताबिक ज़्यादा वैक्सीन का करार कर लिया है या फिर अपने लोगों को दे दिया है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news