राष्ट्रीय

मवेशियों को जहर देने के आरोप में दो गिरफ्तार
18-Apr-2021 4:22 PM
मवेशियों को जहर देने के आरोप में दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 18 अप्रैल | यहां मवेशियों को जहर देने और फिर उनके मालिकों से शवों को ले जाने के एवज में मोटी रकम वसूलने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों को स्थानीय निवासियों ने कुकरा गांव में पकड़ा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, निवासियों ने बताया कि दोनों को गांव में स्कूटर पर घूमते हुए देखा गया था और जब उनसे पूछताछ की गई तो आरोपी अपनी पहचान बताने में नाकाम रहे।

ग्रामीणों ने उनके पास से एक 'जहरीला पदार्थ' भी बरामद किया था।

स्थानीय निवासियों ने कहा, "वे मवेशियों शव को ले जाने के लिए 2,000 रुपये लेते थे। पिछले कुछ महीनों में 20 मवेशी मारे गए हैं।"

दोनों आरोपी इनाम और आरिफ मूलरुप से मुजफ्फरनगर के खालापर के निवासी हैं।

दोनों पर एक ग्रामीण की शिकायत के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 429 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

उप पुलिस अधीक्षक, नई मंडी पुलिस स्टेशन हिमांशु शेखर ने कहा, "एक ग्रामीण द्वारा शिकायत दर्ज किए जाने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जांच जारी है।"

एक खबर के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में सहारनपुर में एक गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था जो कथित रूप से जीवित मवेशियों को निशाना बनाते थे और फिर उन्हें 'खतरनाक पदार्थ' देते थे फिर उनके मांस को क्षेत्र के कई प्रमुख होटलों में बेचते थे। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news