राष्ट्रीय

बीआईएस इंडिया में सैमसंग गैलेक्सी ए22 4जी करेगा पॉप-अप : रिपोर्ट
18-Apr-2021 6:23 PM
बीआईएस इंडिया में सैमसंग गैलेक्सी ए22 4जी करेगा पॉप-अप : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग 4जी और 5जी दोनों संस्करणों में गैलेक्सी ए22 के लॉन्च के साथ अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज के विस्तार की योजना बना रही है। जीएसएमऐरिना के अनुसार, हाल ही में एक निश्चित एसएम-ए225एएफ को भारतीय मानक ब्यूरो (बिस) वेबसाइट पर देखा गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एसएम-ए225एफ/डीएस मॉनीकर से परे यह दर्शाता है कि फोन में डुअल-सिम स्पोर्ट होगा, ए224जी पर शायद ही कोई ऐसी अन्य जानकारी उपलब्ध हो।

उसी एसएम-ए225एफ मॉडल नंबर को एचटीएमएल5 परीक्षण सूची में भी देखा गया था, जो यह बताता है कि यह एंड्रॉइड 11 के बॉक्स से बाहर चला जाएगा।

हाल ही में, सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए52, ए52 5जी और ए72 का अनावरण किया यह कहते हुए कि डिवाइस लोगों को उनकी कीमत के अनुरूप तकनीक का अनुभव करने में सक्षम बनाएंगे।

सुपर एमोल्ड डिस्प्ले के साथ नई गैलेक्सी ए सीरीज विश्व स्तर पर वायलेट, ब्लू, काले और सफेद रंगों में उपलब्ध होगी और गैलेक्सी ए52 और ए72 जल्द ही भारत में आएगी।

उपकरणों में 64एमपी उच्च-रिजॉल्यूशन वाला एक बहुमुखी क्वाड कैमरा है। उपयोगकर्ता 4के वीडियो स्नैप टूल के साथ अपने पसंदीदा पलों को 4के वीडियो से 8एमपी उच्च-रिजॉल्यूशन छवियों में बदल सकता है।

ए52 में 4,500 एमएएच की बैटरी है, वहीं ए72 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलने वाली है।

गैलेक्सी ए52 और ए72 गैलेक्सी स्पीकर्स सहित स्टीरियो स्पीकर और 1टीवी तक की बाहरी मेमोरी से लैस हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news