कारोबार

कोविड में एहतियात बरतने के लिए एप्पल ने बंद किए स्टोर
18-Apr-2021 6:24 PM
कोविड में एहतियात बरतने के लिए एप्पल ने बंद किए स्टोर

सैन फ्रांसिस्को, 18 अप्रैल | एप्पल ने दुनिया भर में अपने स्टोर्स को फिर से खोलने के विचार को बदल दिया है, जिसमें अमेरिका के मिशिगन में सभी छह रिटेल आउटलेट को कोविड में एहतियात बरतने के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के कारण शुक्रवार को छह आउटलेट बंद कर दिए गए, राज्य में मौजूदा कोविड-19 स्थितियों को देखते हुए ऐसा 'अस्थायी' तौर पर किया गया है।

एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने छह स्टोर को बंद कर दिया है और इन स्टोर्स को भविष्य में कब खोला जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

कंपनी के हवाले से कहा गया है, "हम सावधानी के साथ यह कदम उठा रहे हैं क्योंकि हम स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और अपनी टीम और ग्राहकों से दोबारा जल्द से जल्द मिलने के लिए तत्पर हैं।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टोर तुरंत बंद कर दिए गए हैं, फिर भी वे कुछ दिनों में ग्राहकों के साथ कोई पूर्व-व्यवस्थित कार्य करेंगे।

स्टोर पेज सलाह देते हैं कि वे वर्तमान में मौजूदा ऑनलाइन ऑर्डर के पिकअप के लिए अभी खुले हैं, पहले से इन-स्टोर जीनियस सपोर्ट अपॉइंटमेंट्स, और किसी भी पहले से ही आरक्षित एक-पर-एक शॉपिंग सत्रों को एक विशेषज्ञ के साथ 18 अप्रैल तक जारी रखेंगे।

हाल ही में टेक दिग्गज ने फ्रांस में 20 स्टोर बंद करने का फैसला किया क्योंकि देश ने कोविड -19 लॉकडाउन के अपने तीसरे चरण में प्रवेश किया है।

एप्पल ओपेरा पेरिस साइट के मुताबिक, "हम जल्द ही अस्थायी रूप से बंद हो जाएंगे।"

उन्होंने कहा, फिलहाल, हम ऑनलाइन शापिंग के लिए खुले हैं और शनिवार 3 अप्रैल से पहले निर्धारित नियुक्तियों के लिए जीनियस बार में सहायता प्रदान करते थे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news