खेल

आईपीएल 14 : पंजाब ने दिल्ली के सामने रखा 196 रनों का लक्ष्य
18-Apr-2021 9:31 PM
आईपीएल 14 : पंजाब ने दिल्ली के सामने रखा 196 रनों का लक्ष्य

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (69) और कप्तान लोकेश राहुल (61) की अर्धशतकीय पारी तथा दोनों बल्लेबाज के बीच पहले विकेट के लिए हुई 122 रनों की साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 196 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन मयंक और राहुल ने ऋषभ पंत के फैसले को गलत साबित कर दिया। पंजाब ने मयंक के 36 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 और राहुल के 51 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के सहारे 20 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाए। 

दिल्ली की ओर से क्रिस वोक्स, लुकान मेरिवाला, आवेश खान और कैगिसो रबादा ने एक-एक विकेट लिए। 

मयंक और राहुल ने पंजाब को दमदार शुरुआत दिलाई। लेकिन बाद के बल्लेबाज इसे आगे नहीं बढ़ा सके। पंजाब की पारी में क्रिस गेल ने 11 और निकोलस पूरन ने नौ रन बनाए जबकि दीपक हुडा 22 और शाहरुख खान 15 रन बनाकर नाबाद रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news