राष्ट्रीय

यूपी में एक ही पुलिस स्टेशन के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
19-Apr-2021 2:32 PM
यूपी में एक ही पुलिस स्टेशन के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

संभल, 19 अप्रैल | उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक ही पुलिस स्टेशन के 7 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया है। संक्रमित पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मचारी घर पर क्वारंटीन हैं और हयात नगर पुलिस स्टेशन को अगले 48 घंटों के लिए सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है।

संभल के एसपी (सिटी) चक्रेश मिश्रा ने कहा, हयात नगर पुलिस स्टेशन में तैनात सात पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव होने के बाद पुलिस स्टेशन को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है, इस दौरान बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा।

एसपी ने कहा, लॉकडाउन की अवधि के दौरान, हयात नगर पुलिस स्टेशन सराय तारेन पुलिस चौकी से काम करेगा। इसलिए, किसी भी अपराध की रिपोर्ट के लिए चौकी पर जाना चाहिए।

हयात नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ सत्येंद्र भड़ाना ने कहा, सात पुलिस कर्मियों, जिनमें एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और पांच कांस्टेबल शामिल हैं, वह सब कोरोना से संक्रमित हुए हैं। मेरा टेस्ट नेगेटिव आया है और मैं घर पर क्वारंटीन हूं। जो दूसरे भी नेगेटिव हैं वह भी घर पर क्वारंटीन हैं।

संभल पुलिस ने इस बीच हयात नगर पुलिस स्टेशन की कार्यप्रणाली को देखने के लिए सराय तारेन पुलिस चौकी में इंस्पेक्टर रघु राज सिंह को तैनात किया है। 

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संभल जिले वर्तमान में 629 सक्रिय मामले हैं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news