राष्ट्रीय

रेमडेसिविर का उत्पादन पर्याप्त, एहतियात के तौर पर निर्यात पर प्रतिबंध : शाह
19-Apr-2021 2:44 PM
रेमडेसिविर का उत्पादन पर्याप्त, एहतियात के तौर पर निर्यात पर प्रतिबंध : शाह

नई दिल्ली , 19 अप्रैल | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर का उत्पादन हमारे पास पर्याप्त है, लेकिन एहतियात के तौर पर इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शाह ने रविवार को कहा, "रेमडेसिविर का उत्पादन पर्याप्त है। हमने एहतियात के तौर पर निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि कोरोना के दहशत में लोग इसे थोक में खरीद रहे हैं, जिससे इसमें कमी आना लाजिमी है।"

उन्होंने कहा, "मैं लोगों से इसे केवल डॉक्टरों की सलाह पर ही खरीदने की अपील करता हूं।"

शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र सहित कई राज्य सरकारों ने इंजेक्शन की कमी के बारे में शिकायत दर्ज की है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 2,61,500 ताजा मामले दर्ज किए , जो अब तक का सबसे बड़ा एकल दिवसीय मामला है, जिससे अब पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,88,109 तक पहुंच गई है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news