राष्ट्रीय

बांग्लादेश : शीर्ष हेफाजत नेता को 7 दिन की हिरासत
19-Apr-2021 8:29 PM
बांग्लादेश : शीर्ष हेफाजत नेता को 7 दिन की हिरासत

सुमी खान 

ढाका, 19 अप्रैल | ढाका की एक अदालत ने सोमवार को मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन में पिछले साल दर्ज एक मामले में कट्टरपंथी संगठन हेफाजत-ए-इस्लाम के संयुक्त महासचिव मामूनुल हक को सात दिन की रिमांड पर भेजा है।

ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, देबदाश चंद्र अधिकारी ने यह आदेश सुनाया। इससे पहले थाने के उप-निरीक्षक, एम डी सजदुल हक ने उनके रिमांड की मांग की थी।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादी शीर्ष नेता और उपदेशक को सुरक्षा के आधार पर डीबी कार्यालय में उनके भारी खर्च के स्रोत के लिए पूछताछ की जाएगी।

तेजगांव डिवीजन पुलिस और डीएमपी की जासूसी शाखा की संयुक्त टीम ने शनिवार दोपहर मोहम्मदपुर में जामिया रहमानिया अरबिया मदरसा से मामूनुल को गिरफ्तार किया था।

नवंबर 2020 में, मामूनुल ने सरकार से बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की आगामी प्रतिमा को हटाने का आह्वान किया था, जिसमें दावा किया गया था कि प्रतिमाओं को इस्लाम में प्रतिबंधित किया गया था। बाद में, उन्होंने स्पष्ट किया था कि उनका उद्देश्य बंगबंधु का अनादर करने का नहीं था।

मामुनूल और उनके हेफाजत सहयोगियों ने 26-27 मार्च को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व किया था, जिससे हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई।

मामूनुल की गिरफ्तारी के बाद, तेजगांव जोन के पुलिस उपायुक्त, हारुन-या-रशीद ने कहा कि मामूनुल और हेफाजत के कई नेताओं पर कई मामलों में आरोप लगाए गए हैं, जिनमें पुलिस स्टेशनों पर नियोजित हमले शामिल हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

राशिद ने कहा कि मामूनुल पर काफी समय से नजर रखी जा रही है और 2020 के मामले में बर्बरता और हिंसा की जांच चल रही है।

नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के दौरान ढाका में बैतुल मुकर्रम क्षेत्र में हिंसा के संबंध में मामूनुल और कट्टरपंथी संगठन के अन्य साथियों के खिलाफ 17 मामले दर्ज किए गए हैं।

मामुनूल इस मामले में आरोपी 17 लोगों में से एक है।

मामूनुल को धार्मिक सभाओं में और सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और हेट स्पीच फैलाने के लिए जाना जाता है।

वहीं अदालत के आदेश के बाद, मामूनुल को पूछताछ के लिए राजधानी के मिंटू रोड स्थित डीबी कार्यालय ले जाया गया है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news