खेल

आईपीएल 2021: वो पाँच बॉल, कैच के बॉस, मैच में धौंस, 'टीम वर्क ऐट इट्स बेस्ट'
20-Apr-2021 10:45 AM
आईपीएल 2021: वो पाँच बॉल, कैच के बॉस, मैच में धौंस, 'टीम वर्क ऐट इट्स बेस्ट'

BCCI/IPL

टीम बीबीसी हिंदी

"यहाँ वहाँ, कहाँ नहीं."

जड्डू यहाँ भी, जड्डू वहाँ भी... जड्डू कहाँ नहीं.

मैच के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने रवींद्र जडेजा के बारे में कहा.

CSKvRR, Dhoni, Jadeja, रविंद्र जडेजा

इमेज स्रोत,BCCI/IPL

जब जब चेन्नई की टीम मैदान में होती है तो महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही जिस एक शख़्स पर सबसे अधिक नज़र होती है वो हैं रवींद्र जडेजा. चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग या फील्डिंग. इस मुक़ाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

मोइन अली ने 7 रन देकर तीन विकेट लिए. इनाम भी मिला. लेकिन मैच के बाद दिमाग में जड्डू ही घूम रहे थे. हो भी क्यों नहीं, राजस्थान के ख़िलाफ़ मैदान में वे चारों ओर जो दिख रहे थे.

बटलर, मनन, शिवम, रियान, मॉरिस, उनदकट, छह बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह पकड़ाई.

धोनी ने हाथ में गेंद थमाई तो दो मैचों से खाली हाथ लौट रहे जडेजा ने तब अपनी फिरकी का जादू बिखेरा जब उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी.

बटलर पिच पर जम गए थे. जडेजा को भी सिक्स मार चुके थे. लेकिन घूमती गेंद पर जडेजा ने बटलर के स्टंप्स उड़ा दिए.

ये 12वाँ ओवर था. अंतिम गेंद स्टंप्स के सामने शिवम दुबे के पैर से जा टकराई. अंपायर की उंगलियाँ उठ गईं. दुबे ने थर्ड अंपायर से मदद माँगी लेकिन दुखी मन से उन्हें लौटना पड़ा. ये मैच का टर्निंग पॉइंट था.

फिर मोइन ने मैन ऑफ़ द मैच परफॉर्मेंस दे डाला. पाँच गेंदों के भीतर ही डेविड मिलर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस पवेलियन लौट गए. चेन्नई की बैटिंग के दरम्यान 20 गेंद में 26 रनों की अहम पारी भी खेली.

टीम वर्क
ये लो स्कोर मैच नहीं था लेकिन चेन्नई के लगभग सभी बल्लेबाज़ों ने पिच पर रन जोड़े. किसी ने हाफ सेंचुरी नहीं बनाई लेकिन स्कोरबोर्ड पर 188 रन जुट गए. फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, धोनी सभी ने रन जोड़े.

कप्तान धोनी के बल्ले से रन निकले लेकिन धीमी गति से.

मैच के बाद धोनी बोले भी, "जो पहली छह गेंदे मैंने खेली, वो किसी और मैच में हमें भारी पड़ते."

Jos Buttler bold by Ravindra Jadeja

इमेज स्रोत,BCCI/IPL

'गीली, सूखी गेंद', पर क्या बता रहे थे धोनी?
जडेजा के दूसरे ओवर में छक्का मारने के बाद बटलर उनकी तीसरी ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.

धोनी मैच के बाद बोले, "यहाँ तक कि गीली गेंद भी घूम रही थी. गीली गेंद घूम रही थी तो सूखी बॉल के घूमने संभावना कहीं अधिक थी."

मैच के बाद हर्षा भोगले ने साफ़ किया कि धोनी क्या बोल रहे थे. दरअसल बटलर के छक्का लगाने के बाद दूसरी गेंद लेनी पड़ी थी, जो सूखी थी.

मोइन अली, CSKvRR
इमेज स्रोत,BCCI/IPL

"जल्दी... जल्दी..."
पहले मैच में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना झेल चुके धोनी इस मैच के दौरान बहुत चौकन्ने दिखे.

नियम के मुताबिक अगर अगले दो मुक़ाबलों के दौरान उनकी टीम स्लो ओवर की दोबारा दोषी पाई जाती तो कप्तान धोनी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता, वे दो मैच के लिए प्रतिबंधित किए जाते.

चेन्नई की फील्डिंग के दौरान उन्हें दो ओवरों के बीच में जल्दी... जल्दी... की पुकार लगाते कई बार सुना गया.

Dhoni, MSD
इमेज स्रोत,BCCI/IPL

फिट हैं धोनी
मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि वो इनते फिट कैसे हैं तो उन्होंने कहा कि कम उम्र के क्रिकेटरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए उन्हें फिट तो रहना ही पड़ेगा.

अपनी चुस्ती फूर्ति का परिचय धोनी ने बैटिंग के दौरान भी दिया, जब एक रन चुराने की कोशिश में जडेजा ने उन्हें वापस भेज दिया तो डाइव लगा कर उन्होंने खुद को रन आउट होने से बचाया.

ट्रेंड में सकारिया
राजस्थान की गेंदबाजी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और अंबाति रायडू का विकेट लेने वाले चेतन सकारिया ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

धोनी का 19 अप्रैल कनेक्शन
बतौर कप्तान चेन्नई के लिए धोनी का 200वाँ मैच था. इसी तारीख़ को 2008 में आईपीएल में धोनी ने पहली बार चेन्नई के लिए कप्तानी की थी.

उस मुक़ाबले में पंजाब के सामने 240 रनों का पहाड़ खड़ा किया और 33 रनों से उसे हराया. 240 रन आज भी चेन्नई का दूसरा सबसे बड़ा और आईपीएल में किसी भी टीम का पाँचवा सबसे बड़ा स्कोर है.

 

BCCI/IPL

ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से तीन मैच में 20 रन ही निकले हैं

ऋतुराज गायकवाड़

धोनी, संजू की उलझनें
चेन्नई के लिए बेशक सकारात्मक नतीजा निकला हो लेकिन अभी यह टूर्नामेंट के शुरुआती मुक़ाबले ही हैं.

बेशक, पूरी टीम एक यूनिट की तरह खेली लेकिन धोनी को अपने ओपनर्स पर ध्यान देना होगा.

2020 के सीजन में 6 मैचों में 51 की औसत से तीन फिफ्टी समेत 204 रन बनाने वाले जो ऋतुराज गायकवाड़ उनकी मजबूती बने थे, वे अबतक अच्छी शुरुआत की तलाश कर रहे हैं. तीन मैच में केवल 20 रन बनाए हैं.

वहीं मिडिल ऑर्डर में पारी को संवारने और अंत तक टिक कर खेलने वाले बल्लेबाज़ की कमी राजस्थान की टीम में दिख रही है. अभी काफी मैच खेले जाने हैं. लिहाजा उसके पास इसे सुधारने का मौका भी है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news