राष्ट्रीय

सभी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जांच करेंगे नोडल अधिकारी
20-Apr-2021 9:11 PM
सभी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जांच करेंगे नोडल अधिकारी

गुरुग्राम, 20 अप्रैल । कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जांच करने के लिए जिले के 41 निजी और सरकारी कोविड अस्पतालों के लिए 22 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। सोमवार को जिला प्रशासन ने कहा था कि गुरुग्राम के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए बेड की संख्या वर्तमान 200 से 800 तक बढ़ाई जाएगी।

सोमवार को यहां नोडल अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जहां सभी प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और आईसीयू बेड की संख्या में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

गर्ग ने आईएएनएस को बताया, मरीजों के इलाज के लिए किए गए प्रबंधों की देखरेख के लिए गुरुग्राम में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वे अपने वरिष्ठों को रोज रिपोर्ट सौंपेंगे। अधिकारी अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या, भर्ती रोगियों के आंकड़ों आदि को जमा करेंगे, जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने यह देखने के बाद पोर्टल शुरू किया है कि कुछ निजी अस्पताल समयबद्ध तरीके से बेड की उपलब्धता का डेटा अपलोड नहीं कर रहे थे। पोर्टल की मदद से कोविड रोगियों को समय पर उपचार प्रदान करना और महामारी फैलने को कम करना आसान होगा। सभी निजी अस्पतालों को नियमित रूप से सूचना अपडेट करने के लिए कहा गया है।

गर्ग ने कहा, "प्रत्येक अस्पताल में एक नोडल अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल पर बेड्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी अपलोड करेगा, जबकि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीमें यह सुनिश्चित करेंगी कि सूचना शेयरिंग ठीक से हो।"

गर्ग ने कहा, "सभी अधिकारियों को क्रंच से बचने के लिए अस्पताल के अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। अस्पतालों को ऑक्सीजन और अन्य उपकरणों की खपत के आधार पर अस्पतालों में बेड्स की क्षमता, आईसीयू और भीड़ भाड़ वाली जगह पर टेस्टिंग पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के लिए कहा गया है।"(आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news