अंतरराष्ट्रीय

चीनी वैक्सीन की प्रगति इतनी तेज क्यों? जानिए, प्रामाणिक व्यक्ति की प्रतिक्रिया से
21-Apr-2021 9:51 PM
चीनी वैक्सीन की प्रगति इतनी तेज क्यों? जानिए, प्रामाणिक व्यक्ति की प्रतिक्रिया से

बीजिंग, 21 अप्रैल | 20 अप्रैल की दोपहर बोआओ एशिया मंच के 2021 वार्षिक सम्मेलन का 'कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति और सुलभता' शीर्षक सम्मेलन चीन के हाइनान प्रांत के बोआओ शहर में आयोजित हुआ। चीनी राज्य परिषद की संयुक्त रोकथाम व नियंत्रण तंत्र के वैज्ञानिक अनुसंधान समूह की वैक्सीन अनुसंधान व विकास टीम के प्रमुख चेंग चोंगवेइ ने मौके पर कहा कि अनुसंधान से उपयोग तक चीनी वैक्सीन की प्रगति बहुत तेज है, जिसके तीन मुख्य कारण हैं। पहला, शीघ्र रणनीतिक निर्णय लेना। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद चीन सरकार ने 'जनता प्रथम, जान प्रथम, स्वास्थ्य प्रथम' के सिद्धांत का पालन करते हुए बहुत तेजी से वैज्ञानिक अनुसंधान को तेज करने, निदान को मजबूत करने और चिकित्सीय दवाओं और टीकों के विकास में तेजी लाने का निर्णय लिया।


दूसरा, व्यवस्था की श्रेष्ठता। वैक्सीन अनुसंधान व विकास टीम की स्थापना के बाद तेजी से देश भर में अपेक्षाकृत अच्छी नींव वाले वैज्ञानिक अनुसंधान ईकाइयों का चयन किया गया और वैज्ञानिक अनुसंधान को व्यापक रूप से बढ़ावा दिया गया। वैक्सीन का अनुसंधान मूल रूप से दुनिया के सभी तकनीकी मार्गों को कवर कर चुका है, जिसका केवल एक उद्देश्य है सफलता दर सुनिश्चित करना।

तीसरा, संगठनात्मक प्रबंधन तंत्र का नवाचार करना। पारंपरिक श्रृंखला वर्क मॉडल को सामांतर में परिवर्तित कर दिया गया, और सभी लिंक को समन्वय करके टीके के अनुसंधान एवं विकास पर जोर दिया गया।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उसी दिन बोआओ मंच के उद्घाटन समारोह में वीडियो भाषण में उल्लेख किया है कि टीके के अनुसंधान व विकास, उत्पादन और वितरण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना और विकासशील देशों में टीकों की सुलभता बढ़ानी चाहिए, ताकि सभी देशों के लोग सही मायने में टीकों का उपयोग कर सकें और संयुक्त रूप से मानव स्वास्थ्य समुदाय का निर्माण कर सकें।

इसके संदर्भ में चेंग चोंगवेइ ने कहा कि चीनी वैक्सीन अभी 5 अरब खुराकों की उत्पादन क्षमता तक जा पहुंची है, जो वैश्विक महामारी-रोधी की जरूरतों और मानव साझे भाग्य के समुदाय की जरूरतों पर आधारित है। क्योंकि यदि हम केवल अपने बारे में सोचते हैं, और सभी मनुष्यों के बारे में नहीं, तो यह वायरस हमेशा पृथ्वी पर मौजूद रहेगा। कोरोना टीकों को वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद के रूप में बनाने पर हमारा विचार है।(आईएएनएस)

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news