राष्ट्रीय

बंगाल में तीन बजे तक 70.42 प्रतिशत मतदान
22-Apr-2021 7:00 PM
बंगाल में तीन बजे तक 70.42 प्रतिशत मतदान

कोलकाता, 22 अप्रैल | पश्चिम बंगाल में छठे चरण के लिए हो रहे मतदान के दौरान अपराह्न् तीन बजे तक कुल 70.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में कुल 43 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। इस बार मतदान अपेक्षाकृत शांति से हो रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, अपराह्न् 3 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान पूर्वी बर्दवान में 75 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया। इसके बाद नादिया में 74 प्रतिशत मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। उत्तर 24 परगना में सबसे कम 65.13 प्रतिशत और उत्तरी दिनाजपुर जिले में 72.1 प्रतिशत मतदान हुआ।

छठे चरण में, उत्तर दिनाजपुर और नदिया जिलों में 9, उत्तर 24 परगना में 17 और पूर्वी बर्दवान में 8 सहित 43 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, जहां 1,04,09,948 मतदाता 306 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें से 27 उम्मीदवार महिलाएं हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news