मनोरंजन

पृथ्वी दिवस पर शाकाहारी होने का प्रयास करें : मानुषी छिल्लर
22-Apr-2021 7:13 PM
पृथ्वी दिवस पर शाकाहारी होने का प्रयास करें : मानुषी छिल्लर

मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) एक नए अभियान से जुड़ी। जो पृथ्वी दिवस के अवसर पर सभी को मांस ना खाने के लिए प्रोत्साहित करता है। वह कहती हैं, उनके लिए, शाकाहारी रहना एक व्यक्तिगत पसंद थी जिसे उन्होंने बहुत समय पहले अपनाया था। अभियान में, मानुषी ने ब्रोकोली, शतावरी और टमाटर से बना एक मुकुट पहना।

मानुषी ने कहा, "मेरे लिए, शाकाहारी रहना एक व्यक्तिगत पसंद थी जिसे मैंने बहुत समय पहले अपनाया था। मैं इस बात पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहता थी कि मेरी समग्र फिटनेस पर क्या प्रभाव पड़ता है। भोजन एक व्यक्तिगत पसंद है और हमें वह खाना चाहिए जो हमें लगता है कि हमारे लिए सबसे अच्छा है, लेकिन पृथ्वी दिवस पर मेरे दोस्त, पेटा इंडिया और मैं सभी को शाकाहारी होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं"।

उन्होंने कहा कि मांस मुक्त भोजन ग्रह और जानवरों के लिए दयालुता है, और स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।

मानुषी ने कहा, "मैं हर किसी को पृथ्वी दिवस और उससे आगे प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।"

पहले भी कई फिल्मी हस्तियों जैसे कार्तिक आर्यन, अनुष्का शर्मा, शाहिद कपूर आदि ने पेटा इंडिया के साथ मिलकर स्वस्थ, मानवीय मांस मुक्त भोजन को बढ़ावा दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news