ताजा खबर

देर रात ट्रक-कार की टक्कर, बाप-बेटे 2 मौतें, 7 जख्मी
23-Apr-2021 4:03 PM
देर रात ट्रक-कार की टक्कर, बाप-बेटे 2 मौतें, 7 जख्मी

रायपुर से बंगाल जा रहे थे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 अप्रैल।
जिले के सरायपाली क्षेत्र स्थित सिघोड़ा थाने से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर देर रात ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर हुई है, जिसमें कार सवार बाप-बेटे की मौत हुई है और 7 घायल हुए हैं। घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी एक ही परिवार के हैं।

सिंघोड़ा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी मूलत: पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर के रहने वाले हैं और देर रात वर्तमान निवास रायपुर से पश्चिम बंगाल जा रहे थे कि महासमुंद के सरायपाली के पास सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अमित जाना का परिवार टिकरापारा रायपुर में निवास करते हुये सोनारी का काम करता है। पड़ोस में चचेरा भाई सुमीत जाना भी सपरिवार निवास करता है। उनका काम भी सोनारी का है। वर्तमान में लॉकडाउन होने के कारण सोनारी काम बंद है। जिसके कारण  22 अप्रैल की रात्रि 8 बजे किराये के वाहन कार क्रमांक सीजी 04 एफजे 0040 में पत्नी कविता जाना, पुत्र सायन जाना एवं पुत्री  श्रीजा के साथ निकला तो चचेरा भाई सुमीत जाना इनोवा क्रेस्टा क्रमांक सीजी 04 एनडी 1239 को किराये में लेकर अपनी पत्नी टीना जाना, पुत्र आयुष जाना, छोटा भोई संजीत जाना, साला आदित्य मानना एवं गोपाल मानना को साथ लेकर मूल निवास साकिन उदय चौक मेदिनीपुर थाना दासपुर जिला पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुये थे।

अमित के कार सीजी 04 एफजे 0040 को वाहन चालक योगेश साई उम्र 30 साल साकिन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी खम्हतराई रायपुर एवं चचेरा भाई सुमीत जाना के वाहन  सीजी 04 एनडी 1239 को चालक प्रभुदास उम्र 32 साल पुरानी बस्ती रायपुर चला रहा था। चचेरे भाई की कार अमित की कार से आगे-आगे जा रही थी कि रूदेश्वरी मंदिर के सामने एनएच 53  सिंघोड़ा में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक क्रमांक एनएल 01 एडी 3401 के अज्ञात चालक ने  लापरवाही पूर्वक चलाते हुये इनोवा क्रेस्टा क्रमांक  सीजी 04 एनडी 1239 को ठोकर मार दी। इससे कार  के सामने का भाग पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार मेरा चेचेरा भाई सुमीत जाना, भाभी  टीना जाना, भतीजा आयुष जाना, भाई संजीत जाना, साला आदित्य मानना, गोपाल मानना एवं इनोवा कार का चालक प्रभुदास को चोटें आयी है।

पुलिस के मुताबिक एक्सीडेंट करने के बाद ट्रक डिवाईडर के उपर चढ़ गया एवं ट्रक चालक अपने ट्रक को वहीं छोडकर भाग गया। अमित ने किसी तरह डायल 112 वाहन को फोन लगाकर सूचित किया तो हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के कर्मचारी भी घटना स्थल पहुंचे और घायलों को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चचेरे भाई सुमीत जाना एवं भतीजा आयुष जाना को मृत घोषित कर दिया। घायल  टीना जाना, संजीत जाना, आदित्य मानना, गोपाल मानना एवं इनोवा चालक प्रभुदास को रायपुर भेज दिया गया है। प्रार्थी अमित की रिपोर्ट पर अपराध धारा 279,337,304  का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news