ताजा खबर

टीकाकरण कराने गई मितानिन को रोककर लाठी से हमला, आरोपी गिरफ्तार
23-Apr-2021 6:26 PM
टीकाकरण कराने गई मितानिन को रोककर लाठी से हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 अप्रैल।
कोविड-19 टीकाकरण के लिये गांव में लोगों को प्रोत्साहित करने गई एक मितानिन को रोका गया और उसके साथ लाठियों से मारपीट की गई। गौरेला पुलिस ने आरोपी को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। उस पर गैर जमानती धारायें लगाई गई है।

जान जोखिम में डालकर मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांवों में टीकाकरण के लिये जागरूकता अभियान चला रहे हैं। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की भरसक कोशिश भी हो रही है। इसी सिलसिले में 22 अप्रैल को तवरडबरा गांव में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा था। यहां पर मितानिन चांदनी बैगा लोगों से घर-घर जाकर टीका लगवाने की अपील कर रही थी। इसी दौरान गांव के गोपाल बैगा ने आकर उसके साथ विवाद किया और कहा कि लोगों को टीका लगवाने के लिये क्यों मजबूर कर रही हो। इसके बाद भी चांदनी बैगा समझाइश देने के लिये कई घरों में गई। शाम के समय जब वह गांव से वापस लौट रही थी तो आरोपी गोपाल ने बीच रास्ते में उसे रोक लिया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उस पर लाठी से हमला कर दिया। लोगों ने बीच बचाव कर मितानिन को उससे छुड़ाया।

क्लिक करे और यह भी पढ़ें : पुलिस लाठी के बल पर जबरदस्ती लगवा रही टीके? गांव ने जमकर किया विरोध

घटना की सूचना गौरेला थाने में दी गई। पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 186, 353, 294, 323, 506 के तहत कार्रवाई की गई है।  पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि इस तरह से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले को किसी प्रकार से बख्शा नहीं जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news