ताजा खबर

निजी अस्पताल में महिला की कोरोना से मौत
23-Apr-2021 6:39 PM
निजी अस्पताल में महिला की कोरोना से मौत

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामा, थाने पहुंचा मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 अपै्रल।
आज सारंगढ़ के निजी अस्पताल में महिला की कोरोना से मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। अस्पताल में फीस को लेकर हंगामा बढ़ा और मामला थाने जा पहुंचा। मृतका के बेटे ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दी है।

    सारंगढ़ से लगे ग्राम पंचायत रांपागुल्ला की श्याम बाई साहू के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद सारंगढ़ के राधाकृष्ण हॉस्पिटल में 20 अपै्रल को भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल प्रबंधन के द्वारा तत्काल 40 हजार रुपए एडवांस जमा कराया गया। आज सुबह उक्त महिला की मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मृतक के परिजनों को पहले तो तबीयत ज्यादा खराब होने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही श्याम बाई के पुत्र सहित ग्राम पंचायत के उपसरपंच कृष्णा साहू व ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पता चला कि श्याम बाई की मौत हो गई है। 

मृतका के पुत्र खेमराज साहू ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले तक तो मां ठीक थी। इलाज में लापरवाही बरती गई है। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा 53 हजार रुपये की भी मांग की गई। बेटे ने बताया कि ड्यूटीरत चिकित्सक भी अलग-अलग बात करने लगे, जिसमें एक ने कहा कि आपकी मां को रेमडेसिविर इंजेक्शन का तीन डोज लगा है, तो वहीं दूसरे ने इंजेक्शन लगा ही नहीं, कहा गया। अब जब इंजेक्शन लगा ही तो फिर बिलिंग कैसे हुई। उसके बाद पूरा बिल जमा नहीं करने पर शव को देने में आनाकानी करने लगे।

इसके बाद हंगामा बढ़ा और अब बात थाने तक जा पहुंची, जहां मृतिका के पुत्र खेमराज साहू पिता गोपीचंद साहू के द्वारा सारंगढ़ थाना में लिखित शिकायत दी गई है।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा राधाकृष्ण अस्पताल के प्रबंधक डॉ. डीडी साहू से पूछने पर उन्होंने बताया कि मरीज को इंजेक्शन नहीं लग पाया था, मुझे लगा कि इंजेक्शन लग गया है, लेकिन स्टाफ व परिजनों से पूछा तो उन्हें पता चला। 

इस संबंध में थाना प्रभारी सारंगढ़ गौरीशंकर दुबे का कहना है कि सारंगढ़ के समीपस्थ ग्राम पंचायत रांपागुल्ला के खेमराज साहू द्वारा स्थानीय राधाकृष्ण अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है, जिसमें संबंधित संस्था प्रबंधन के विरुद्ध रुपए मांगने सहित अन्य बिंदुओं पर शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news