राष्ट्रीय

ढाका अग्निकांड में महिला, सुरक्षाकर्मी की मौत, 17 घायल
23-Apr-2021 6:50 PM
ढाका अग्निकांड में महिला, सुरक्षाकर्मी की मौत, 17 घायल

सुमी खान 

ढाका, 23 अप्रैल | ढाका में छह मंजिला इमारत में आग लगने से एक सुरक्षाकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 17 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन दमकलकर्मी भी शामिल हैं। घटना सघन जनसंख्या घनत्व वाले अरमानीटोला इलाके की है। आग शुक्रवार तड़के तीन बजे लगी।

बांग्लादेश फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल एमजी सज्जाद हुसैन ने आईएएनएस को बताया कि हाजी मूसा हवेली की पहली मंजिल पर रासायनिक भंडारण में आग लग गई।

अग्नि सेवा और नागरिक सुरक्षा की सत्रह इकाइयों ने तीन घंटे के कठिन संघर्ष के बाद आग को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की।

पुराने ढाका में बाबूबाजार ब्रिज के बगल में, अरमानीटोला में छह मंजिला इमारत में एक रासायनिक भंडारण और भूतल पर कुछ दुकानें हैं, जबकि किरायेदार ऊपरी मंजिल में रह रहे थे।

सुरक्षा गार्ड का शव इमारत से बरामद किया गया था और एक गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। दमकल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। वहीं इमारत में मौजूद अन्य लोगों को क्रेन की सहायता से बचाया गया।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news