राष्ट्रीय

किर्गिस्तान में कोविड 19 के चार नए स्ट्रेन्स पाए गए
23-Apr-2021 8:19 PM
किर्गिस्तान में कोविड 19 के चार नए स्ट्रेन्स पाए गए

बिश्केक, 23 अप्रैल | देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किर्गिस्तान में चार प्रकार के कोविड 19 उपभेद घूम रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि किर्गिस्तान ने 26 मार्च को रूस में विश्व स्वास्थ्य संगठन की संदर्भ प्रयोगशाला में नमूने भेजे थे। लैब ने किर्गिस्तान के रोगियों की रिपोर्ट में चार प्रकार के कोविड 19 उपभेदों को पाया।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनता से निवारक सावधानियों का सख्ती से पालन करने और एक डॉक्टर से परामर्श करने का आग्रह किया, और खुद से कोई भी दवा या उपचार करने को मना किया।

रिपब्लिकन हेडक्वार्टर फॉर कोविड 19 के अनुसार, आज 272 नए मामले दर्ज होने के बाद किर्गिस्तान में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या 93,278 तक पहुंच गई है।

देश ने पिछले 24 घंटों में वायरस के लिए 3,670 परीक्षण किए।

किर्गिस्तान ने 29 मार्च को अपना कोविड 19 टीकाकरण अभियान शुरू किया था आज तक देश में 14,861 लोगों को टीका लगवा चुके हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news