सामान्य ज्ञान

अनोखे टीवी टॉवर
25-Apr-2021 1:39 PM
अनोखे टीवी टॉवर

जर्मनी के एक नगर श्टुटगार्ट में स्थित श्टुटगार्ट टीवी टॉवर फिलहाल तो सुरक्षा कारणों से बंद है, लेकिन 1956 में यह पहला था जिसे खास कांक्रीट से बनाया गया था। इस पर पैनोरमा बार भी बनाया गया था। श्टुटगार्ट का यह टीवी टॉवर ऐसे लोगों का अड्डा बन गया जो जीवन में किसी जोखिम की तलाश में थे। अक्सर खबर मिलती कि कोई इस टीवी टॉवर से पैराशूट के साथ कूदा। 
टीवी टॉवर में रेस्तरां का आयडिया, दुनिया भर में पसंद किया गया।  सिएटल का स्पेस नीडल शहर का प्रतीक बन गया ।  उत्तरी अमेरिका के दूसरे टीवी टॉवरों में भी श्टुटगार्ट की प्रेरणा दिखाई देती है।   टोरंटो में बना सीएन यानी कैनेडियन नेशनल टॉवर 1975 और 2009 के बीच दुनिया का सबसे बड़ा टॉवर था ।  मॉस्को के टीवी टॉवर ओस्तानकिनो की लंबाई 540 मीटर है।   अगस्त 2000 में यहां लगी आग के कारण चार की मौत हुई ।  2009 तक इसे मरम्मत के लिए बंद रखा गया ।  न्यूयॉर्क के टीवी टॉवर के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं है।  एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के ऊपर सिर्फ हवाई जहाजों के लिए लाइट नहीं बल्कि 1931 से रेडियो टीवी एंटीना भी है। 
वर्ष 2012 से दुनिया सबसे ऊंचा टीवी टॉवर जापान का स्काई ट्री है।  634 मीटर का यह टॉवर बुर्ज खलीफा के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है। प्राग के टीवी टॉवर की खासियत ऊंचाई नहीं बल्कि इसका लक्जरी होटल है। सिर्फ एक कमरे के साथ यह दुनिया का इकलौता सबसे छोटा फाइव स्टार होटल है। जहां एक दिन की कीमत 60 हजार रुपये है। शहर के बीचों बीच आलैक्सांडर प्लाट्स में दिखाई देने वाला बर्लिन का टीवी टॉवर. 368 मीटर का आलेक्स जर्मनी की सबसे ऊंची इमारत है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news