कारोबार

कोरोना की दूसरी वेव खतरनाक क्यों हुई-जैन
26-Apr-2021 1:23 PM
कोरोना की दूसरी वेव खतरनाक क्यों हुई-जैन

रायपुर, 26 अप्रैल। अतुल पब्लिसिटी के संचालक अतुल जैन ने बताया कि आज का सबसे पैनिक करने वाला सवाल हम सब के जहन में ये है कि करोना की ये दूसरी वेव इतनी शक्तिशाली हुई क्यों वो भी केवल हमारे घर पर ही क्यों।

जहाँ तक मेरा सोचना है या जो जानकारी आसपास या हॉस्पिटल्स या अखबारों में आ रही है को संज्ञान लिया और इस निष्कर्ष पर पहुचा की। फरवरी से मार्च 25 तक हम सभी करोना जैसी बीमारी को शायद भूलने की कोशिश करने ही लगे थे ना किसी को आभास था कि दूसरी वेव पहली वेव से भी खतरनाक साबित होगी।

ये सोचा ही नही था जब तक हम या प्रशासन या चिकित्सक समझते ये इतना विकराल रूप धारण कर ली कि किसी को समझ ही नही आ रहा है कि करें तो करें क्या। जैसे तैसे हमने 17 अप्रैल का समय निकाला और जब मैं ये मेसेज लिखने का मन बनाया और मैंने जिस घर के पूरे सदस्य को पॉजिटिव हुए है उनसे बातचीत की तो, एक बात 15 घरों के लोगों मे सामान्य पाई की अगर परिवार के एक सदस्य को करोना संक्रमित के लक्षण दिखाई दिया। तो उन्होंने तुरंत ही पूरे परिवार की जांच कराई जिससे तुरन्त ही वे लोग सतर्कता बरतने लगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news