कारोबार

व्यापारी एकता पैनल द्वारा कोरोना पर जागरूकता वेबीनार, रेमडेसिविर-प्लास्मा प्राणरक्षक नहीं-डॉ. गिरीश गोयल
26-Apr-2021 1:28 PM
व्यापारी एकता पैनल द्वारा कोरोना पर जागरूकता वेबीनार, रेमडेसिविर-प्लास्मा प्राणरक्षक नहीं-डॉ. गिरीश गोयल

रायपुर, 26 अप्रैल।  व्यापारी एकता पैनल प्रमुख योगेश अग्रवाल, राजेश वासवानी एवं निकेश बरडिया द्वारा कोरोना से कैसे बचें, कोरोना से डरो ना, पर वेबिनार का आयोजन किया। प्रमुख वक्ता डॉ. गिरीश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना में अधिकांश मरीज आक्सीजन की कमी होने से आ रहे हैं। सही तौर पर समझाया जाए तो आक्सीजन लेवल 94 से नीचे होने पर आपको हास्पिटल में एडमिट होना चाहिए।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि आक्सीजन की कमी होने पर जनसाधारण में जो भ्रांतियां फैली हुई हैं कि मरीज को 6 वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन देने से मरीज ठीक हो जाता है। यह धारणा बिल्कुल गलत है। मरीज की गम्भीरता को देखते हुए स्टेरॉयड को अधिकता से एप्लाइ किया जा रहा है। कहीं किसी केस में रेमडेसिविर का भी उपयोग किया जाता है। प्लाज्मा थेरेपी कोई कोरोना बीमारी से छुटकारा पाने जैसा इलाज नहीं।

पैनल के प्रमुख योगेश अग्रवाल, राजेश वासवानी, निकेश बरडिया, लोकेश चंद्रकांत जैन, बजरंग अग्रवाल, यशवंत जैन, आर उपाध्याय जी, सी एम सिंघवी, प्रेम जैन दुर्ग, कनिष्ठ साहू, नंदकिशोर अग्रवाल, चित्रा छिंदवाड़ा,गौतम मित्तल, राजेश अग्रवाल, राजेश गुरनानी, शुचिता राठी,जयचंद बोथरा, सुमन जैन, लेखराज अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, रेखचंद जैन, प्रसून दीक्षित, अजय पंजवानी, मुकेश अग्रवाल, सीए विमल अग्रवाल, स्वीटी जादवानी, शंकर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, जवाहर पंजवानी, अनिल अग्रवाल, सोनिया महाजन, सुष्मा थोकने, इंद्रजीत, तरूण शाह, रवि भूतड़ा, डॉ. गोपाल केला एवं 200 अन्य सदस्य फेसबुक पर भी जुड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news