कारोबार

कोरोना से लडऩे प्रशासन के साथ बालको का समन्वय
27-Apr-2021 2:49 PM
कोरोना से लडऩे प्रशासन के साथ बालको का समन्वय

बालकोनगर, 27 अप्रैल। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने कोरोना से निपटने की दिशा में जिला प्रशासन के साथ उत्कृष्ट समन्वयन करते हुए राहत के अनेक कार्य संचालित किए हैं। कोरबा जिला प्रशासन को बालको ने विभिन्न दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण मुहैया कराए हैं। 

स्वास्थ्य उपकरणों के अंतर्गत प्रशासन को 10 एनआई वेंटीलेटर, 2000 पल्स ऑक्सीमीटर, 10000 पीपीई किट एवं दवाइयों के अंतर्गत 2 लाख डॉक्सिसाइक्लीन टेबलेट, 50 हजार जि़ंक टेबलेट, 50 हजार आईवरमेक्टीन टेबलेट और 1 लाख डी3 टेबलेट प्रदान किए। कोरबा के डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन को दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण बालको के प्रशासन एवं सिक्योरिटी प्रमुख अवतार सिंह ने सौंपे।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने कहा है कि बालको अपने सामुदायिक उत्तरदायित्वों के प्रति दृढ़संकल्प है। कोविड-19 की आपदापूर्ण परिस्थितियों में हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की आवश्यकता है ताकि जरूरतमंदों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड की रोकथाम एवं उससे बचाव के लिए तैनात अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को साधुवाद दिया जो लगातार जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news