सामान्य ज्ञान

द्वादश ज्योतिर्लिंग कौन -कौन से हैं?
28-Apr-2021 1:41 PM
द्वादश ज्योतिर्लिंग कौन -कौन से हैं?

हिन्दू धर्म में पुराणों के अनुसार शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा जाता है। ये संख्या में 12 है। सौराष्टï्र प्रदेश (काठियावाड़) में श्रीसोमनाथ, श्रीशैल पर श्रीमल्लिकार्जुन, उज्जयिनी (उज्जैन) में श्रीमहाकाल, कारेश्वर अथवा अमलेश्वर, परली में वैद्यनाथ, डाकिनी नामक स्थान में श्रीभीमशङ्कर, सेतुबंध पर श्री रामेश्वर, दारुकावन में श्रीनागेश्वर, वाराणसी (काशी) में श्री विश्वनाथ, गौतमी (गोदावरी) के तट पर श्री त्र्यम्बकेश्वर, हिमालय पर केदारखंड में श्रीकेदारनाथ और शिवालय में श्रीघुश्मेश्वर।

बंगाल की खाड़ी 
बंगाल की खाड़ी एक सागर है जो हिन्द महासागर के उत्तर में है। भारत, बांग्लादेश, म्यांमार आदि इससे लगे हैं। गंगा, ब्रह्मïपुत्र, कावेरी, गोदावरी,स्वर्णरेखा आदि नदियां इसी में अपना जल विसर्जित करती हैं। खाड़ी की औसत गहराई 8500 फीट (2600 मीटर) और अधिकतम गहराई है 15 हजार 400 फीट (4694 मीटर) है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news