कारोबार

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस करेगी कोरोना पीडि़तों की सहायता
28-Apr-2021 6:05 PM
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस करेगी कोरोना पीडि़तों की सहायता

रायपुर, 28 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन और मोहन मरकाम के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (खेलकूद प्रकोष्ठ) द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में हेल्पडेस्क की शुरुआत की जा रही है, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को नियुक्त कर कोविड संकट में नागरिकों को आवश्यक मदद दिलाने जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी को दवाईयां नहीं मिल रही तो किसी को ऑक्सीजन, प्लाज्मा और बेड की आवश्यकता है, काफी संख्या में पीडि़तों के परिजन भूखे प्यासे दर दर भटक रहे हैं, आम जनता और अधिकारियों के बीच में समन्वय की काफी कमी है, सरकार की योजना के विषय में भी लोगों को जानकारी नही है, कहीं कुछ शरारती तत्व पीडि़तों का शोषण कर कालाबाजारी कर रहे हैं, जागरूकता और जानकारी के अभाव से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है, यदि पीडि़तों को सही मार्गदर्शन किया जाए तो काफी राहत दिलाई जा सकती है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, खेल कांग्रेस द्वारा स्वस्थ छत्तीसगढ़ मिशन के साथ मेरी सरकार, मेरी जिम्मेदारी अभियान की शुरुआत की गई है, जो सरकार के सहयोगी के रूप में प्रदेश के प्रत्येक जिलों में हेल्पडेस्क की गई है जो पीडि़तों को आवश्यक जानकारी और मदद मुहैय्या करायेगी।

प्रवीण जैन ने आगे बतलाया कि सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जिला कांग्रेस कमेटियों का सहयोग लेकर पीडि़तों की मदद के लिए अपने जिले के आला अधिकारियों, डॉक्टरों, अस्पतालों, समाजसेवी संस्थाओं, मेडिकल एजेंसियों, सरकार के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों व संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों से सहयोग लेकर अधिक से अधिक जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें, साथ ही नागरिकों में रोगप्रतिरोधक व शारीरिक क्षमता बढ़ाने योग, व्यायाम व कोविड संक्रमण रोकने के उपायों के लिए जागरूकता अभियान चलाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news