कारोबार

सुयश अस्पताल में जटिल एओर्टिक ग्राफ्ट की सफल प्रक्रिया
28-Apr-2021 6:29 PM
सुयश अस्पताल में जटिल एओर्टिक ग्राफ्ट की सफल प्रक्रिया

रायपुर, 28 अप्रैल। कोटा स्थित सुयश अस्पताल में एक बार पुन: जटिलतन कार्डियक प्रक्रिया को सफलतापूर्वक किया गया। मरीज सीने में दर्द एवं चक्कर की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के उपरांत पता चला कि मरीज की एओर्टिक में दरार आ गई है और खून का लीकेज लगातार बांयी छाती में हो रहा था। कार्डियक सर्जन द्वारा इसका इलाज करने से मना कर दिया गया था। डॉ. गौरव त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने एओर्टिक इन्डोवस्कुलर स्टेट ग्राफ्ट प्रोीजर करने का फैसला किया और सफलतापूर्वक इस कार्य को सम्पन्न किया गया। मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। दो वर्षों से सुयश अस्पताल के कार्डियो डिपार्टमेंट ने जटिल प्रक्रियाओं में अपना नाम स्थापित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news