कारोबार

रायपुर आयरन स्क्रैप ट्रेड वेलफेयर एसो. ने दी ऑक्सीजन कांसन्त्रटर मशीनें
29-Apr-2021 2:24 PM
रायपुर आयरन स्क्रैप ट्रेड वेलफेयर एसो. ने दी ऑक्सीजन कांसन्त्रटर मशीनें

रायपुर, 29 अप्रैल। रायपुर आयरन स्क्रैप ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा कोरोना केयर सेंटरों को ऑक्सीजन कांसन्त्रटर मशीनें उपलब्ध करवाई गई। समय पर ऑक्सीजन की कमी और अस्पतालों में बेड नहीं मिलने से लोगों की हर दिन कई जानें जा रही है। जिस तेजी से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं तो ऑक्सीजन कांसन्त्रटर की जरूरत भी बढ़ गई है इस स्थिति में रायपुर आयरन स्क्रैप ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 2 नग ऑक्सीजन कांसन्त्रटर मशीनें एवं 50 कार्टून पानी कृति कोरोना केयर सेंटर काइट कॉलेज में उपलब्ध कराई गई है। 

कुछ मशीनें संस्था द्वारा होम आइसोलेशन के मरीजों को भी उपलब्ध करवाई जा रही है। ताकि ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या को कम किया जा सके। कोरोना को देखते हुए ऑक्सीजन कांसन्त्रटर मशीनें उपलब्ध कराना सेवा कार्यों के तहत शुरू किया है।  इस संस्था के सदस्यों का कहना है कि इस बीमारी से लडऩे के लिए हम सब एक है एवं हमें सबका सहयोग करना होगा। 

साथ ही लोगों से अपील भी की है कि मरीजों का मनोबल बढ़ाए और इसदौर में जिससे जितना हो सके सहयोग के लिए आगे आए, ताकि लोगों को मुसीबत से उबारा जा सके व इस बीमारी से निजात पा सके। इस मौके पर राधेश्याम अग्रवाल, बालकिशन मित्तल, आनंद अग्रवाल, महेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news