कारोबार

हॉलमार्किंग अनिवार्यता स्थगित करने सोनी-रमन करेंगे केंद्रीय मंत्री गोयल से चर्चा
01-May-2021 1:01 PM
हॉलमार्किंग अनिवार्यता स्थगित करने सोनी-रमन करेंगे केंद्रीय मंत्री गोयल से चर्चा

रायपुर, 1 मई। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सोने के गहनों में हॉलमार्किंग की अनिवार्यता 1 जून 2021 से पूरे देश में लागू होने जा रही हैं, वहीं सराफा व्यावसायी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित करने की मांग लगातार कर रहे हैं। 

श्री मालू ने बताया कि वहीं दूसरी ओर 20 कैरेट स्वर्ण आभूषण पर हॉलमार्किंग की मान्यता देने की मांग कर रहेंगे।  रायपुर सांसद सुनील व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल हॉलमार्किंग की अनिवार्यता को कोरोना काल कर स्थिति जब तक सामान्य नहीं हो जाती तब तक स्थगित करने व 20 कैरेट स्वर्ण आभूषण को मान्यता देने के संदभ में चर्चा करने की बात कही। 

श्री मालू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के कारण पूरे देश में आर्थिक एवं व्यावसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार पूरे देश में 1 जून से सोने के गहनों पर हालमार्किंग की अनिवार्यता लागू करने जा रही हैं। 

श्री मालू ने बताया कि दूसरी ओर 20 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी को हॉलमार्किंग की मान्यता देने केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा जा चुका है क्योंकि 20 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की मांग ज्यादा रहती है। यह ज्वलेरी अत्यधिक मजबूत होने के साथ ही कम वजन में बन जाते हैं इी कारण पूरे देश में 70 प्रतिशत लोग 20 कैरेट ज्वेलरी में अपने और अपने परिवार के लिए गहना बनवाते हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news