कारोबार

विश्व अस्थमा दिवस पर एनएचएमएमआई द्वारा जागरूकता
06-May-2021 12:52 PM
विश्व अस्थमा दिवस पर एनएचएमएमआई द्वारा जागरूकता

रायपुर, 6 मई। विश्व अस्थमा दिवस 2021 पर एनएमएचएचआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रायपुर के मुख्य छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपेश मस्के ने संबंधित विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष के विश्व अस्थमा दिवस का विषय अस्थमा की भ्रांति को उजागर करना है। 

डॉ. मस्के ने बताया कि विषय अस्थमा से संबंधित आम तौर पर ज्ञात मिथकों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक सन्देश प्रदान करता है जो अस्थमा से पीडि़त व्यक्तियों को इस स्थिति के स्वास्थ्य प्रबंधन में उचित स्वास्थ्य लाभ लेने से वंचित करता है ताकि मरीज इन गलत भ्रांतियों से अवगत होकर उपयुक्त समय पर उचित इलाज करा पाएं। 

डॉ. मस्के ने बताया कि विश्व अस्थमा दिवस (5 मई) को ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर अस्थमा द्वारा आयोजित किया जाता है, जो 1993 में स्थापित एक विश्व स्वास्थ्य संगठन का सहयोगी संगठन है। डब्ल्यूएडी दुनिया भर में अस्थमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक मई को विश्व अस्थमा दिवस का आयोजन करता है।

डॉ. मस्के ने बताया कि डब्ल्यूएचओ मानता है कि अस्थमा भी अन्य प्रमुख बीमारियों की तरह एक चिंतनीय सार्वजनिक स्वास्थ्य महत्व का विषय है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया था कि वैश्विक स्तर पर 339 मिलियन से अधिक लोगों को अस्थमा था और 2016 में वैश्विक स्तर पर अस्थमा के कारण 417,918 मौतें हुई थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news