राष्ट्रीय

हर रोज भारत में कोरोना के नए रिकॉर्ड
07-May-2021 2:45 PM
हर रोज भारत में कोरोना के नए रिकॉर्ड

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है. हर दिन कोरोना से संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए माामले चार लाख पार कर गए .

      डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट

भारत में बीते 24 घंटों में 4.14 लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं. लगातार दूसरे दिन चार लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बीते सात दिन में यह तीसरा मौका है जब 4 लाख से ज्यादा मरीज मिले. इससे पहले बुधवार 5 मई को 4,12,618 नए मामले सामने आए थे. 30 अप्रैल को 4,02,351 नए मामले दर्ज किए गए थे. गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण देश में 3,915 मौतें हुईं, इसी के साथ मृतकों की संख्या 2,34,083 हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,45,164 है. देश में कोविड संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए हैं.

देश की राजधानी दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि यहां पॉजिटिविटी की दर गिरी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,133 नए मामले सामने आए. इस दौरान 335 लोगों की मौत हुई. वहीं दिल्ली के अस्पतालों में बना ऑक्सीजन संकट भी थोड़ा संभलता नजर आ रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 730 टन ऑक्सीजन मिलने पर आभार जताया है. केजरीवाल ने मोदी से हर रोज कम से कम इतनी ही ऑक्सीजन सप्लाई करने की गुजारिश की है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक अहम आदेश में केंद्र से कहा था कि दिल्ली को हर दिन कम से कम 700 टन ऑक्सीजन मिलना चाहिए, जिससे शहर के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो.

गुरुवार को ही मोदी ने कोरोना पर समीक्षा बैठक की और इस महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा टीकाकरण की रफ्तार किसी भी सूरत में कम नहीं होना चाहिए और मरीजों के इलाज पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए. समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री को उन राज्यों के बारे में जानकारी दी गई, जहां एक लाख से अधिक मामले हैं, उन्हें इस बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित जिलों के बारे में भी बताया गया. इस बैठक में मोदी को इस बारे में बताया गया कि राज्यों को लगभग 17.7 करोड़ टीके की आपूर्ति की जा चुकी है. इसके अलावा मोदी ने टीके की बर्बादी पर राज्यवार रूझानों की समीक्षा भी की.

देश में 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 31 प्रतिशत योग्य आबादी को कम से कम टीके की एक खुराक दी जा चुकी है.

राज्यों में लॉकडाउन
राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए 10 मई से लेकर 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. राज्य में शादी से जुड़े आयोजन 31 मई के बाद आयोजित किए जा सकेंगे. मध्य प्रदेश में लॉकडाउन को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. केरल में भी आठ से 16 मई तक तालाबंदी लगाने की घोषणा की गई है. देश में जारी दूसरी लहर के बीच जानकार तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं और इस बीच देश में संपूर्ण लॉकडाउन की भी चर्चा तेज हो गई है
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news