कारोबार

नाचा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए साढ़े 5 लाख, दुख की घड़ी में दृढ़ता के साथ खड़े हैं-सरावगी
07-May-2021 3:59 PM
 नाचा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए साढ़े 5 लाख, दुख की घड़ी में दृढ़ता के साथ खड़े हैं-सरावगी

 

रायपुर, 7 मई। उत्तर अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि नाचा ने  कोरोना संकट के इस समय में मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख 51 हजार की सहायता की है।  इस सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से नाचा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। 

श्री कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोग नाचा के इस मानवीय कार्य के बहुत शौकीन हैं क्योंकि नाचा ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अपना बड़ा दिल पहले ही पेश कर दिया है। प्रत्येक समुदाय को आगे आना चाहिए और एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए, यही समय है जब हमें एकजुट होना चाहिए और किसी भी तरह से हमारे राज्य की मदद करनी चाहिए। हम भविष्य में जरूरत पडऩे पर छत्तीसगढ़ सरकार का और अधिक सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे।

श्री कर ने यह भी बताया कि नाचा ने व्यावसायिक और सामाजिक नेटवर्किंग का उपयोग करके पैन इंडिया स्तर पर अपना समर्थन बढ़ाया है। सभी छत्तीसगढ़ी के लिए यह गर्व का क्षण है कि, नाचा ने इस कोरोना महामारी के दौरान व्यावसायिक और सामाजिक नेटवर्किंग का उपयोग करके पैन इंडिया स्तर पर अपना समर्थन बढ़ाया है। जरूरत के समय यानी अस्पताल के बेड, वेंटिलेटर, प्लाज़्मा, ब्लड की व्यवस्था करके और जरूरत पडऩे पर उन्हें डॉक्टरों से जोडऩे में टीम किसी की मदद के लिए 24 3 7 काम कर रही है।

एनएसीएचए की संस्थापक दीपाली सरावगी ने पुष्टि की कि स्ह्रस् समूह में 1.9के  सदस्य (8 दिन) हैं और लोग अभी भी शामिल हो रहे हैं। हम किसी भी सीमा से परे लोगों की मदद कर रहे हैं और, इस दौरान किसी के जीवन को बचाने / बचाने में नाचा के लिए सबसे कीमती और खुशी का क्षण है।

श्रीमती सरावगी ने यह भी संकेत दिया कि आज दुनिया एक भयानक महामारी से गुजर रही है जिसमें भारत का हर दूसरा व्यक्ति संक्रमण से पीडि़त है। नाचा हमेशा अपने लोगों के लिए हर खुशी के अवसर के साथ-साथ दुख की घड़ी में भी दृढ़ता से खड़ा है।

नाचा इंडिया एसओएस कोरोना फाइटर्स की पहल दीपाली सरावगी, गणेश कर, मोनिका अगवानी, एविन सुखदेव, अबीर रॉय, शाम्भवी शुक्ला, गीतांजलि बनर्जी, अरुण मिश्रा, कृति शुक्ला, विवेक दुबे, राहुल श्रीवास्तव ने शुरू की, जो छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ी। इस समूह को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है। विशेष रूप से फेसबुक के माध्यम से, लॉन्च के 8 दिनों के भीतर 1900 से अधिक लोग इस समूह में शामिल हो गए हैं। सिंगापुर, अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे दुनिया के कई देश इस समूह में मदद के लिए आगे आए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news