कारोबार
नई दिल्ली, 3 दिसंबर | शॉर्ट वीडियो आधारित चीनी एप टिकटॉक में कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम चल रहा है, जिसके तहत इसके यूजर्स आने वाले समय में तीन मिनट तक अपना वीडियो बना सकेंगे। इसे टिकटॉक के यूट्यूब से आगे बढ़ने के एक प्रयास के रूप में देखा जा सकता है। इस पर सबसे पहले सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवर्रा ने गौर फरमाया। उन्होंने इस अपडेट पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिस पर अभी शुरुआती चरणों का काम चल रहा है।
टिकटॉक में अभी यूजर्स एक मिनट तक के वीडियोज बना सकते हैं।
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक के तीन मिनट लंबे वीडियोज को उस दौर के यूट्यूब का एक छोटा संस्करण माना जा सकता है, जब इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो की समयावधि दस मिनट से भी कम थी।
इसके प्रतिद्वंद्वी इंस्टाग्राम रील्स में भी अपलोड किए जाने वाले वीडियोज की समयावधि बढ़ा दी गई है, इसे 15 सेकेंड से सीधे 30 सेकेंड तक कर दिया गया है।
यूट्यूब शॉर्ट्स भी एक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सर्विस है, जिसके तहत यूजर यूट्यूब पर 15 सेकेंड या उससे कम समयावधि तक के वीडियोज बना सकते हैं।(आईएएनएस)
रायपुर, 3 दिसंबर। आईआईआईटी नया रायपुर ने प्रथम वर्ष के बी.टेक छात्रों का तीन दिवसीय ऑनलाइन ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में 170 छात्रों, फैकल्टी मैम्बर्स और स्टाफ ने भाग लिया तथा आईआईआईटी -एनआर की संस्कृति, अकादमिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था तथा पर्सनलटी डेवलपमेंट पर विभिन्न सत्रों के माध्यम से विशद चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई इसके बाद वाइस चांसलर एवं निदेशक डॉ. प्रदीप के. सिन्हा का सम्बोधन हुआ।
इस अवसर पर आईआईआईटी नया रायपुर के वाइस चांसलर एवं निदेशक डॉ. प्रदीप के. सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में कहा ‘‘ इस बार हम ऑनलाइन ओरिएन्टेशन का आयोजन कर रहे हैं। इस महामारी के कारण सभी गतिविधियां ऑनलाइन हो गई हैं और हमें लगता है कि नए छात्रों को भी पहले दिन से ही इस नई व्यवस्था का उपयोग करने की आदत डालनी चाहिए । मैं यहां सभी छात्रों एवं अभिभावकों का इस तीन दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम में स्वागत करता हूं, साथ ही मैं छात्रों को इस बात के लिए भी बधाई देना चाहता हूं कि उनका चयन आईआईआईटी नया रायपुर जैसी प्रमुख शैक्षिक संस्थान में हुआ है। आप अपनी योग्यता के माध्यम से इस संस्थान में चयनित हुए और इस संस्थान में सीट हासिल करने के लिए पूर्व में आपकी की गयी मेहनत अब एक इतिहास है और अब आपको अपने जीवन में नए लक्ष्य निर्धारित करने की आवश्यकता है।
रायपुर, 3 दिसंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में बायोफर्टिलाइजऱ फार्मूलेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजन के प्रथम चरण में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप में कमला नेहरू महाविद्यालय, नागपुर के प्रमुख प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या मोघे उपस्थित थीं। उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को जैव उर्वरक का फसलों के ऊपर महत्व और सूक्ष्मजीवों के उपयोग से इसे बनाने की विधियों से भी अवगत कराया।
उन्होंने बताया किए जैवउर्वरक एक जीवित उर्वरक है, जिसमें सूक्ष्मजीव विद्द्मान रहते हैं। जो फसलों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है और उनकी गुणवत्ता को बढ़ाता है। इसके साथ ही डॉ. संध्या मोघे ने जैव उर्वरक के सूक्ष्मजीवों द्वारा उत्पादन की विधि को भी लाइव प्रसारित करके सिखाया।
उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर श्रीधर, महानिर्देशक डॉ. बैजू जॉन, कुलसचिव डॉ.संदीप गांधी, जैव प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुषमा दुबे, डॉ. रामस्वरुप सैनी, डिलेन्द्र चंद्राकर, निराली बुधभट्टी, श्रीकांत सिंह, राहुल चंद्राकर और विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थें। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. सुषमा दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
नई दिल्ली, 3 दिसम्बर | ट्रांसन होल्डिग्ंस की ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो अपनी नई उत्पाद श्रृंखला 'पोवा' को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है, जिसे पावरफुल परफॉर्मेस के मद्देनजर डिजाइन किया गया है। ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल से 'पोवा' के टैगलाइन का ऐलान किया गया है, जिसे 'अनलीश द बीस्ट' कहा जा रहा है। बताया जा रहा है ब्रांड के इस प्रोडक्ट में स्पीड, परफॉर्मेस और एक्सीलेंस पर फोकस किया गया है।
हालिया जारी टीजर के मुताबिक, टेक्नो गोवा स्मार्टफोन को हाई परफॉर्मेस मीडिया टेक हेलियो द्वारा संचालित किया जाएगा। बैटरी की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6,000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो 18 वॉर्ट फार्स्ट चार्ज को सपोर्ट करता है।
टेक्न ो के नए स्मार्टफोन पोवा में 6.8 इंच की डॉट-इन-डिस्प्ले दी गई है, जिससे गेमिंग और देखने का बेहतर अनुभव मिलेगा।
पोवा के लॉन्च के साथ टेक्नो के भारतीय स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में दो अन्य प्रोडक्ट भी शामिल हैं।
इन उत्पादों की श्रेणियों में से एक है - बेस्टसेलर स्पार्क सीरीज, जिसकी कीमत 6,000 से 10,000 तक रखी गई है। इस सेगमेंट में एक बड़ी बैटरी और एक बड़े डिस्प्ले पर गौर फरमाया गया है और दूसरा उत्पाद है मशहूर 'कैमॉन' डिवाइस, जो मिड बजट सेगमेंट में कैमरे के बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला एक स्मार्टफोन है।
फ्लिपकार्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर पोवा के लिए 'गेस द प्राइस' एक्टिविटी को पेश किया जा रहा है।
टेक्नो के पोवा की कीमत 12,000 से कम रखने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसके बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा 4 दिसंबर को दोपहर के बारह बजे फ्लिपकार्ट पर ही की जाएगी।(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 2 दिसंबर | ऑटोमोबाइल कंपनी निसान इंडिया ने बुधवार को ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट की कीमत की घोषणा की है, जिसकी कीमत 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो 31 दिसंबर, 2020 तक वैध है। कंपनी ने पूरे देश में इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष सिनान ओजकोक ने एक बयान में कहा, "ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट भारतीय और वैश्विक बाजार दोनों के लिए निसान की अगली रणनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत है। यह 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वल्र्ड' की फिलासफी पर आधारित है। ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट 20 से अधिक फस्र्ट-इन-क्लास और बेस्ट-इन-सेगमेंट विशेषताओं के साथ आता है। यह उपभोक्ताओं को एक नया और सुलभ अनुभव देता है।"
इसके अलावा, कंपनी ने एक पहला इन-इंडस्ट्री वर्चुअल टेस्ट ड्राइव फीचर भी लॉन्च किया है, इससे ग्राहक अपने निजी डिवाइस पर ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट का अनुभव कहीं भी ले सकते हैं।
कंपनी के बयान में कहा गया है, "यह इंटरैक्टिव ड्राइव अनुभव निसान के ग्राहकों को वर्चुअल सेल्स कंसल्टेंट के साथ 'करिश्माई' एसयूवी को चलाने का एक अनूठा मौका देता है।"
आईएएनएस
नई दिल्ली, 2 दिसंबर एप्पल ने बुधवार को अपने ऐप स्टोर बेस्ट ऑफ 2020 के विजेताओं की घोषणा की, जिसमें 15 ऐप्स और गेम्स को मान्यता दी गई, जो इस साल जीवन को आसान, स्वस्थ और लोगों से अधिक जुड़े रहने के लिए आवश्यक साबित हुए हैं। अपनी उच्च गुणवत्ता, क्रिएटिव डिजाइन, इस्तेमाल और इनोवेटिव प्रौद्योगिकी के लिए उल्लेखनीय ये ऐप और गेम समान रूप से अपने सकारात्मक सांस्कृतिक प्रभाव, सहायकता और महत्व के लिए जाने जाते हैं।
एप्पल के सदस्य फिल शिलर ने कहा, "दुनिया भर में हमने कई सारे डेवलपर्स के उल्लेखनीय प्रयासों को देखा और 2020 के ये सर्वश्रेष्ठ विजेता उस इनोवेशन के 15 उत्कृष्ट उदाहरण हैं। अपने बच्चों की शिक्षा को ट्रैक पर रखने, भूख से लड़ने में मदद करने से लेकर कई चीजों में उनका प्रभाव हममें से कई लोगों के लिए सार्थक रहा।"
इस साल ऐपल ने एंड्रेस कैनेला द्वारा विकसित साल के आईफोन ऐप के रूप में 'वेकआउट' को सम्मानित किया। वेकाउट के स्वतंत्र डेवलपर ने सभी के लिए डिजाइन किए गए हल्के-फुल्के और समावेशी गतिविधियों के साथ घर पर कार्यालयों और कक्षाओं में हल्के वर्कआउट उपलब्ध कराए हैं।
महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम को इस साल का आईपैड ऐप बनाया गया है।
वहीं एमआई होयो से गेनशिन इम्पैक्ट और रियोट गेम्स के लीजेंड्स ऑफ द रॉट गेम्स को क्रमश: आईफोन गेम ऑफ द ईयर और आईपैड गेम ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया।
डिज्नी प्लस के एक अमेरिकी सदस्यता वीडियो-ऑन-डिमांड ओवर-द-टॉप स्ट्रीमिंग सेवा का स्वामित्वको ऐप्पल टीवी ऐप का खिताब मिला। (आईएएनएस)
सैन फ्रांसिस्को, 1 दिसंबर | फेसबुक ने कस्टमर-सर्विस प्लेटफॉर्म और चैटबॉट्स में विशेषज्ञता वाले कस्टोमर को 1 अरब डॉलर की कथित राशि में अधिग्रहीत किया है। एक निजी फंडिंग दौर में इसकी अंतिम बार 71.0 करोड़ डॉलर कीमत लगाई गई थी। फेसबुक ने सोमवार को कहा कि कस्टोमर बिजनेस अपने ग्राहकों के साथ बातचीत से मिलने वाले डेटा के मालिक बने रहेंगे। एड एंड बिजनेस प्रोडक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट डैन लेवी ने कहा, "फेसबुक सुरक्षित फेसबुक इन्फ्रास्ट्रक्च र पर कस्टोमर डेटा की मेजबानी करने की उम्मीद करता है।"
ऐसा करने के दौरान फेसबुक सर्विस प्रोवाइडर की भूमिका में रहेगा। व्हाट्सएप के सीओओ मेट इडेमा ने कहा, "कस्टोमर के साथ हमारा लक्ष्य सीधा है कि हम व्यवसायों को सर्वश्रेष्ठ सेवा देने के लिए उन उपकरणों तक पहुंच दें जो उत्कृष्ट सेवा और सपोर्ट देते हैं।"
कुछ 5 करोड़ बिजनेस और 17.5 करोड़ लोग रोजाना एक व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट का मैसेज भेजते हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि ये मैसेजिंग एक बेहतरीन ग्राहक अनुभव देती है और बिक्री बढ़ाती है।
इडेमा ने आगे कहा, "हमने हाल ही में व्हाट्सएप और मैसेंजर के लिए कई एपीआई अपडेट की घोषणा की है, जिससे हमारे सहयोगियों के उपकरण एक जैसे हों और वे बिजनेस कम्युनिकेशन को मैनेज करने में मददगार हों।"
बता दें कि कस्टोमर एक ओमनीचैनल सीआरएम प्लेटफॉर्म है जो विभिन्न चैनलों से ग्राहकों की बातचीत को सिंगल स्क्रीन में एक साथ लाता है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 30 नवंबर | दिल्ली में कोरोना जांच के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट की नई कीमत 800 होगी। सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमतें कम करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश पर अमल करते हुए दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट की नई कीमत 800 रुपये तय की गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग को आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमतें कम करने का यह निर्देश दिया है। दिल्ली सरकार का मानना है की कोरोना टेस्ट की कीमत कम होने पर अधिक लोग अपनी जांच करवा सकेंगे, जिससे इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है।
दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को लिए गए इस निर्णय में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमतों में लगभग 1600 की कमी की गई है। दिल्ली में अभी भी कोरोना संक्रमण के आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमत 2400 रुपये थी। बीते दिनों कोरोना टेस्ट की कीमतें कम करने के लिए अदालत में एक याचिका भी लगाई गई थी। अब स्वयं मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आरटी पीसीआर टेस्ट की कीमतें कम करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह निर्देश जारी करते हुए कहा, "मैंने निर्देश दिया है कि दिल्ली में आरटी पीसीआर परीक्षणों की दरें कम की जाएं। सरकार के प्रतिष्ठानों में आरटी पीसीआर परीक्षण निशुल्क किए जा रहे हैं। हालांकि इससे उन लोगों को मदद मिलेगी, जो व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट प्राइवेट लैब में करवा रहे हैं।"
दिल्ली में अभी भी जहां कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट 2400 रुपये में हो रहा था। दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए इस निर्देश के उपरांत आरटी पीसीआर टेस्ट में लगभग 1600 रुपये की कमी की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमल करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आरटी पीसीआर टेस्ट की दरों में कमी करने के प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू की। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है।"
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार शाम को आरटी पीसीआर टेस्ट की नई दरें घोषित कर दी। दिल्ली सरकार द्वारा तय की जाने वाली टेस्ट की नई दरें दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट लैबोरेट्रीज पर लागू होंगी। वहीं सरकारी प्रयोगशालाओं और सरकारी अस्पतालों में पूर्व की ही तरह आरटी पीसीआर टेस्ट निशुल्क किए जाएंगे।
--आईएएनएस
नई दिल्ली, 30 नवंबर | डेनमार्क बेस्ड वियरेबल ब्रांड जबरा ने सोमवार को भारत में अपने ट्र वायरलेस ईयरबड्स जबरा एलिट 85टी को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, जबरा एलिट 85टी को छह माइक्रोफोन (हर कान में तीन-तीन, दो-दो बाहर की तरफ और एक-एक अंदर की तरफ) के साथ पेश किया गया है, जिससे यूजर के साथ ही दूसरी तरफ के इंसान को भी शानदार कॉल क्व ॉलिटी मिलेगी।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "ईयरबड्स में डुअल चिपसेट के होने से बेहतर एएनसी (एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन) के साथ शानदार ऑप्टिमल साउंड प्रोसेसिंग की सुविधा मिलेगी। इस एएनसी की मदद से आप बाहर के शोर-शराबे से परेशान नहीं होंगे।"
प्रोडक्ट की बैटरी को लेकर 5.5 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि इसकी बैटरी लाइफ 25 घंटे तक की बताई गई है।
यह प्रोडक्ट क्यूआई सर्टिफाइड है, जिसमें वायरलेस चार्जिग की सुविधा है और क्यूआई सर्टिफाइड किसी भी चार्जर से इसे चार्ज किया जा सकेगा।
यह ईयरबड्स आईपीएक्स4-रेटेड है, जिसे दो साल की वारंटी के साथ मार्केट में लाया गया है। इस पर पानी और धूल का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस ईयरबड्स को जबरा साउंड प्लस ऐप के माध्यम से भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
1 दिसंबर से इसे बिक्री के लिए अमेजन पर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरे रंगों में इसे जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा।
--आईएएनएस
नई दिल्ली, 30 नवंबर | साल 2020 की तीसरी तिमाही में दुनियाभर में स्मार्टफोन की कुल बिक्री 36.6 करोड़ हुई है, जो पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 5.7 फीसदी कम है। गार्टनर की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
वैश्विक रूप से अब तक स्मार्टफोन की कुल 40.1 करोड़ इकाइयां बिकी हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 8.7 फीसदी कम है।
22 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सैमसंग इस सूची में पहले स्थान पर है, जबकि 14.1 फीसदी के साथ हुआवे दूसरे पायदान पर है।
4.44 करोड़ इकाइयों की बिक्री के साथ शाओमी पहली बार एप्पल को मात देकर तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है, जबकि 4.005 करोड़ इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरी तिमाही की सूची में एप्पल चौथे स्थान पर रहा है। (आईएएनएस)
सोल, 30 नवंबर | एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने क्लोई सर्वबोट के नाम से अपने इंडोर रोबोट के लिए ट्रायल शुरू कर दिया है। इसमें तीन ड्रॉअर्स होंगे, जिसमें 15 किलोग्राम तक के सामान को कैरी कर रिमोट कंट्रोल के बिना अपने गंतव्य तक पहुंचाया जा सकेगा। कंपनी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि एलजी साइंस पार्क के भीतर लोकल स्टोर चेन जीएस25 द्वारा संचालित दुकानों में सुविधा के मद्देनजर क्लोई सर्वबोट की मदद से उपभोक्ताओं तक उत्पादों की डिलीवरी की जाएगी।
कंपनी की तरफ से इससे पहले सोल नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में रोबोट असिस्टेंट की तैनाती की जा चुकी है, जहां ये तमाम उपकरण, ब्लड सैंपल, प्रेसक्रिप्शन सहित कई अन्य सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाते हैं, जिससे यहां के कर्मियों पर अतिरिक्त काम का बोझ नहीं पड़ता और वे अपने मरीजों को ज्यादा से ज्यादा वक्त दे पाते हैं।
एलजी ने कहा कि लंच बॉक्स, सैंडविच, ड्रिंक्स पहुंचाने के लिए ये रोबोट बेसमेंट से लेकर नौवें माले तक खुद-ब-खुद लिफ्ट में चढ़ने व उतरने में सक्षम हैं।
जेडडीनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टमर्स काकाओ टॉक चैट ऐप के इस्तेमाल से अपना ऑर्डर दे सकेंगे, जिसके बाद स्टोर के कर्मचारी ऑर्डर के हिसाब से रोबोट के ड्रॉअर्स में सामान रख देंगे और डेस्टिनेशन को इन्पुट कर देंगे। (आईएएनएस)
सोल, 30 नवंबर (आईएएनएस)| सैमसंग के ट्रिपल फोल्डिंग स्क्रीन और रोलेबल डिस्प्ले के साथ नए डिवाइसों पर काम करने की संभावना जताई जा रही है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी ने फिलहाल अपने डिस्प्ले ब्लॉग में एक अवधारणा के रूप में डिजाइनों का खुलासा किया है।
पहली ड्रॉइंग में एक ट्री-फोल्डिंग डिस्प्ले गैलेक्सी फोल्ड की तस्वीर देखने को मिल रही है। नए डिवाइस में एक्सटर्नल डिस्प्ले के लिए फोल्ड करने की जरूरत को ही हटा दिया जाएगा क्योंकि इसे इसके अनफोल्ड फुटप्रिंट के एक तिहाई तक मोड़ा जा सकेगा।
कंपनी ने एक और डिवाइस पर काम करने की ओर इशारा किया है, जो कि एक रोलेबल डिस्प्ले गैजेट है। इस प्रोडक्ट की बॉडी लंबे बेलनाकार रूपी होगी, जिसे मोड़ कर डिस्प्ले तक आने की सुविधा होगी।
इस नई ट्री-फोल्डिंग डिवाइस की अवधारणा लेट्सगोडिजिटल की है। इसे एक स्लाइड आउट की-बोर्ड के साथ पेश करने की संभावना है, जिसका इस्तेमाल कई अलग-अलग पोजीशन में किया जा सकेगा।
सोल, 29 नवंबर रेनॉ एसए की दक्षिण कोरियाई इकाई रेनॉ सैमसंग मोटर्स कॉर्प ने अगले महीने चार दिनों के लिए अपने बुसान स्थित फैक्ट्री में उत्पादन बंद करने की योजना की घोषणा की है। कोविड-19 महामारी और नए मॉडल की कमी के कारण ऑटोमेकर को इस वर्ष बिक्री में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है।
कंपनी 11, 23, 24 और 31 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी बंदरगाह शहर में अपने संयंत्र में परिचालन को निलंबित करने की योजना बना रही है।
समाचार एजेंसी योनहप की रिपोर्ट के अनुसार, 10 नवंबर से परिचालन समय कम होने के बाद वे संयंत्र में रात भर के संचालन को निलंबित करना जारी रखेंगे।
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, "जब तक (कंपनी) यूरोप को निर्यात के लिए एक्सएम 3 वाहनों का निर्माण शुरू करती है, हमारे दिन के परिचालन घरेलू बिक्री को कवर (वाहनों के लिए) कर सकते हैं ।" (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 29 नवंबर | पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस महीने हुई वृद्धि के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे जबकि मुंबई में 31 पैसे और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में अब तक नौ बार बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.28 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है जबकि डीजल 1.96 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 82.34 रुपये, 83.87 रुपये, 89.02 रुपये और 85.31 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 72.42 रुपये, 75.99 रुपये, 78.97 रुपये और 77.84 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 48.28 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। बता दें कि दो नवंबर को बेंट्र क्रूड का भाव 35.74 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था। जिसके बाद गुरुवार को ब्रेंट का भाव 49.09 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।
न्यूयार्क मकेर्टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 45.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दो नवंबर को डब्ल्यूटीआई का भाव 33.64 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 29 नवंबर | माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसे प्रोजेक्ट 'लाटे' के साथ काम कर रहा है, जिससे ऐप डवलपर्स कोड्स में थोड़े बहुत बदलाव के साथ अपने एंड्राइड ऐप को सीधे विंडोज ऐप पर चला सकेंगे। विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट्स के अनुसार, डवलपर्स को अपने एंड्राइड ऐप्स को एमएसआईएक्स फॉरमेट के अनुसार पैकेज करना होगा और इसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में सबमिट करना होगा।
एमएसआईएक्स एक विंडोज ऐप पैकेज फॉरमेट है जो सभी विंडोज ऐप्स को आधुनिक पैकेजिंग अनुभव मुहैया कराता है।
मैजूदा समय में यूजर विंडोज 10 के लिए बने ऐप 'योर फोन' के जरिए अपने पीसी पर एंड्राइड ऐप चला सकते हैं।
इसका इस्तेमाल हालांकि कुछ सेमसंग फोन से ही किया जा सकता है।
प्रोजेक्ट लाटे से अब डवलपर्स अपने उन ऐप को विंडोज 10 पर ला सकेंगे जो जिसका विंडोज वर्जन उपलब्ध नहीं थे।
प्रोजेक्ट लाटे हालांकि प्ले सर्विस को सपोर्ट नहीं करेगा, क्योंकि गुगल नेटिव एंड्राइइ ऐप और क्रोम ओसएस के छोड़कर इस सेवा को कहीं भी इंस्टाल करने की अनुमति नहीं देता है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 28 नवंबर | जलवायु के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं के एक अंतर्राष्ट्रीय समूह ने 'मेक एमेजॉन पे' नाम से एक ऑनलाइन अभियान शुरू करने के लिए इसके वेयरहाउस कर्मचारियों से हाथ मिलाया है। इन्होंने मांग की है कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कार्बन फुटप्रिंट कम करे और कर्मचारियों को बेहतर वेतन देकर उनके अधिकार का सम्मान करे। इस गठबंधन में भारत की आप्ती इंस्टीट्यूट, ऑल इंडिया आईटी और आईटीईएस एम्प्लॉइज यूनियन, एमेजॉन एम्प्लॉइज फॉर क्लाइमेट जस्टिस, प्रोग्रेसिव इंटरनेशन और यूएनआई ग्लोबल यूनियन आदि शामिल हैं।
ब्लैक फ्राइडे की लॉन्चिंग पर इस गठबंधन ने मांग की है कि एमेजॉन अपनी नीतियों में बदलाव करे और सरकारें कार्यस्थल को बेहतर बनाने के लिए अपने कानूनों में बदलाव करें। एमेजॉन के सभी वेयरहाउस में कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाए और व्यस्त समय के लिए उनका प्रीमियम पे भी बढ़ाया जाए।
इसने यह भी मांग की है कि एमेजॉन को "उन देशों में पूरा टैक्स चुका कर समाज को वापस भी लौटाना चाहिए, जहां उसकी वास्तविक आर्थिक गतिविधियां होती हैं। साथ ही टैक्स हेवन कहे जाने वाले देशों में टैक्स बचाकर अपना प्रॉफिट बढ़ाने और नियमों में खामियों का फायदा उठाया जाता है, उसे अपने टैक्स को लेकर पूरी पारदर्शिता बरतनी चाहिए।"
गठबंधन ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "जैसा कि एमेजॉन के कॉर्पोरेट साम्राज्य का विस्तार होता जा रहा है। लिहाजा, इसका कार्बन फुटप्रिंट भी बढ़ रहा है, जो दुनिया के कुल कार्बन फुटप्रिंट का दो तिहाई से भी बड़ा है। एमेजॉन की बढ़ती डिलीवरी और क्लाउड कंप्यूटर व्यवसाय वैश्विक जलवायु को तेजी से नुकसान पहुंचा रहा है।"
गठबंधन ने मांग की कि एमेजॉन 2030 तक शून्य उत्सर्जन का वादा करे। यह भी कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के दौरान, एमेजॉन ट्रिलियन-डॉलर कॉर्पोरेशन बन गया है, जिसमें इसके सीईओ जेफ बेजोस व्यक्तिगत धन के तौर पर 200 अरब डॉलर जमा करने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए हैं।
2019 में कंपनी ने द क्लाइमेट प्लेज की सह-स्थापना की है, जो कि 2040 तक अपने कारोबार में शून्य कार्बन उत्सर्जन लाने की प्रतिबद्धता जताई है।
द वर्ज ने एमेजॉन की प्रवक्ता लिसा लेवांडोव्स्की के हवाले से कहा, "हम अपने कुल वेतन और लाभों के तथ्यों की तुलना करने में रुचि रखने वालों को प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही साथ इस संकट के समय में हमारी गति को प्रबंधित करने में देशभर के अन्य खुदरा विक्रेताओं और प्रमुख नियोक्ताओं को भी प्रोत्साहित करते हैं।"(आईएएनएस)
सैन फ्रांसिस्को, 28 नवंबर | एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए 8के स्ट्रीमिंग तक की सेवा शुरू की गई है। एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड टीवी के वर्जन 2.12.08 में यूट्यूब टीवी के 8के स्ट्रीमिंग तक को सपोर्ट किए जाने की सुविधा को शामिल किया गया है, इससे एंड्रॉयड 10 या उससे भी अधिक पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा।
इस बदलाव के तहत कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8के स्ट्रीमिंग के सपोर्ट किए जाने की क्षमता होगी, हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि किन मॉडलों द्वारा इसके सपोर्ट किए जाने की उम्मीद है।
8के स्ट्रीमिंग सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड टीवी अपडेट के हालिया यूट्यूब में एक और बदलाव लाया गया है और वह है- कास्ट कनेक्ट सपोर्ट।
कास्ट कनेक्ट के माध्यम से अपने टीवी के रिमोट कंट्रोल के साथ ही एंड्रॉयड टीवी पर कास्ट मीडिया को नियंत्रित किया जा सकेगा, इसके लिए अब अलग से किसी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी।(आईएएनएस)
लंदन, 28 नवंबर गूगल ने ब्रिटेन में टॉप नॉस्टैल्जिक फिल्मों के एसेस के लिए अनुमति दी है। यूजर्स खास तौर पर नए पिक्सल 5जी पर 10 दिसंबर तक मुफ्त में फिल्मों को डाउनलोड कर सकते हैं। लोग छुट्टियों के मौसम में 'फोर वेडिंग्स एंड ए फ्यूनरल' या 'मोंटी पाइथन्स लाइफ ऑफ ब्रायन' जैसी क्लासिक फिल्में डाउनलोड कर सकते हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा, "प्रासंगिक स्थानों में फिल्मों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतीकों को मानचित्र पर खोजकर अपने आप को नॉस्टैल्जिया की दुनिया में ले जाएं। यदि आप एक खोज करते हैं, तो आपको गूगल प्ले में मूवी को फिर से देखने और आनंद लेने के लिए एक कोड दिया जाएगा।"
इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है, भले ही उनके पास कोई भी फोन हो।
लेकिन यदि आप एक नए पिक्सेल 5जी- इनेबल्ड डिवाइस के मालिक हैं, तो आप कुछ ही सेकंड में इसे देख पाएंगे।
वर्तमान में किसी भी डिवाइस पर मूवी डाउनलोड करने के सबसे तेज तरीकों में से 5जी एक है।
गूगल ने कहा, "पिक्सल 5 और पिक्सल 4ए दोनों 5जी इनेबल्ड के साथ आप कुछ ही सेकंड में फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं।"
गूगल यह ऑफर 25 नवंबर से शुरू 10 दिसंबर तक दे रहा है। (आईएएनएस)
रायपुर, 28 नवंबर। अविनाश ग्रुप के द्वारा छत्तीसगढ़ का टालेस्ट रेसिडेसियल टावर्स प्रोजेक्ट, लाईफस्टाईल टावर्स कोटा, गुढिय़ारी रोड, रायपुर में अल्ट्रा प्रीमियम रेसडेंसियल प्रोजेक्ट की लाचिंग आज करने जा रहे है इस प्रोजेक्ट के मुख्य अतिथी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय उपस्थित होगे। इस सम्बन्ध में अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया एवं डायरेक्टर मुकेश सिघांनिया ने बताया कि लाईफस्टाईल टावर्स को लांचिग के पहले ही ग्राहकों के द्वारा शानदार रिस्पांस मिल रहा है और ग्राहकों ने बुकिंग भी कराई।
श्री सिंघानिया ने बताया कि लाईफस्टाईल टावर्स जी+13 छत्तीसगढ़ का टालेस्ट रेसिडेसियल प्रोजेक्ट है, जिसमे 3 व 4 बीएचके अल्ट्राप्रीमियम अपार्टमेंट्स, पेन्ट हाउसेस एवं कर्मशियल स्पेसेस (शॉप व आफिस) का लांच 28 व 29 नवम्बर को कि जा रही हैै। यह प्रोजेक्ट 2.6 एकड में विस्तारित है जिसमे 179 अल्ट्राप्रीमियम अपार्टमेन्टस है जिसमे आप शहर के मध्य रहते हुये आलिशान हाई-राईस लाईफस्टाईल का अनुभव कर सकेगे।
श्री सिंघानिया ने बताया कि प्रोजेक्ट में अल्ट्रा मॉर्डन एमिनिटिस जैसे कि शानदार रुफ टॉप स्विमिंग पूल, टेरेस गार्डनस, किड्स प्ले एरिया, स्टेट ऑफ द आर्ट जिम, स्टीम बाथ, क्मयुनिटी हॉल, भव्य प्रवेश द्वार, एवं सेन्ट्रल इडिंया का सबसे बडे क्लब-क्लब पराइसो की वैकल्पिक मेम्बरषिप की सुविधा उपल्बध रहेगी।
श्री सिंघानिया ने यह भी बताया कि कोटा, रायपुर में इस रेसिडेंसियल प्रोजेक्ट को लाना अविनाश ग्रुप के लिए एक महत्वपूर्ण निणर्य है क्योंकि लाईफस्टाईल टावर्स अपनी लोकेशन की वजह से विशेष है यहा रायपुर के सबसे पोश एवं प्रीमियम एरिया समता कालोनी, चौबे कालोनी के पास है जहॉ पर छत्तीसगढ के ज्यादातर बिजनेस फैमलीस निवासरत है। यहॉ से एम्स हास्पीटल, सुयष हास्पीटल, एन आई टी, युनिर्वसिटी, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, रिंग रोड से रायुपर-भिलाई की अच्छी कनेक्टविटी है।
रायपुर, 28 नवम्बर। अटल नगर स्थित आईआईआईटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार हरीश कुमार ने बताया कि कॉन्सटीट्यूशन डे जिसे संविधान दिवस कहा जाता है 26 नवम्बर को आयोजित किया। इस आयोजन के एक हिस्से के रूप में सुबह 11 बजे भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविद का देश के नाम संदेश का वाचन हुआ। जिसमें उन्होंने भारतीय संविधान की प्रस्तावना के बारे में बताया।
श्री कुमार ने बताया कि आईआईआईटी नया रायपुर के फैकल्टीज, स्टाफ और उपलब्ध विद्यार्थी, एक साथ एकत्रित हुए, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा और इसी के अनुरूप अपनी विचारधारा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर स्वयं कैम्पस में उपस्थित नहीं हो सके विद्यार्थियों से डीडी न्यूज पर होने वाले लाइव टेलीकास्ट में प्रतिभागिता करने का आग्रह किया गया था।
श्री कुमार ने बताया कि इस दिन को मनाने के लिए आईआईआईटी नया रायपुर के स्टूडेंट एक्टिविटी सेल ने भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्यों और मौलिक सिद्धांतों पर वेबिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर एचएनएलयू रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव अतिथि वक्ता के तौर पर इस वेबिनार में उपस्थित थे।
रायपुर, 28 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मॉस्क वितरण अभियान के अंर्तगत अभी तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा अंबिकापुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कांकेर, कोरिया, बिलासपुर, कवर्धा, भाटापारा, तिल्दा, धमतरी, सरायपाली एवं रायगढ़ आदि जिलों में कार्यक्रम किया गया। स्थानीय प्रशासनिक और जनप्रतिनिधी के साथ मिलकर हाट-बाजारों, सडकों, शॉपिंग कॉम्पलेक्स आदि स्थानों पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया गुप्ता द्वारा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ मिलकर मॉस्क वितरण किया गया। बीते दिनों गंज थाना एवं मौदहापारा थाना के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना के रोकथाम एवं जनजागरण अभियान के तहत नि:शुल्क मास्क का वितरण किया।
कैट सरगुजा के ईकाई अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी एवं उपाध्यक्ष के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के मिलकर मास्क वितरण किया गया। कांकेर में कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वली मोहम्मद एवं प्रदेश मंत्री आरिफ शेखानी द्वारा जिलाधीश चंदन कुमार, नगर पालिका अध्यक्षा सरोज ठाकुर के साथ मिलकर मास्क का विरतण गया। उसी प्रकार अन्य जिलों में कैट टीम एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से मास्क वितरण गया।
कैट के प्रदेशाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि नि:शुल्क मॉस्क वितरण अन्य जिलों में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड-19 से बचाव, सर्तकता और रोकथाम है, जिस तरह देश के अन्य शहरों में कोरोना ने पैर पसारे हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि खुद सुरक्षित रहने के साथ दूसरों को भी जागरूक करें। कोरोना से इस लड़ाई में कैट की प्रदेश और जिला इकाई हर कदम पर शासन-प्रशासन के जनजागरूकता अभियान में कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। जिलों में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। कैट टीम द्वारा आज एवं कल दो दिन में पूरे प्रदेश में लगभग दो लाख पच्चीस हजार मास्क का वितरण किया ।
कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षविक्रम सिंह देव ने कहा कि शहर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए व्यापारी एवं नागरिक स्वतरू ही मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखे तथा समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करने की आदत डाल लेवें क्योंकि करोना से अभी लड़ाई बाकी है।
रायपुर, 28 नवंबर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ई कॉमर्स पोर्टल पर कंट्री ऑफ ओरिजिन लिखने के कानूनी आदेश का पालन न करने वाले पोर्टलों पर असाधारण जुर्माना लगाया जाना चाहिए जबकि केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने हाल ही में अमेजन पर अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे गए उत्पादों पर कंट्री ऑफ ओरिजिन की जानकारी न देने पर केवल मात्र 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है जिसका कोई औचित्य नहीं है।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि कैट ने सरकार से मांग की है कि ऐसी गंभीर कानूनी गलती पर अमेजन के ई कॉमर्स पोर्टल को सजा के तौर पर 7 दिन तक बंद कर देना चाहिए। किसी भी जुर्माना लगाने का सीधा मतलब ये होता है कि कोई भी अपराधी बार बार अपनी गलती को दोहराने से डरे पर अमेजनपर देश के कानून के उल्लंघन पर केवल 25 हजार का जुर्माना हमारी न्याय प्रणाली के साथ भद्दा मजाक हैं।
श्री पारवानी ने कहा कि भारतीय कानून का उल्लंघन करने के लिए विदेशी ई-कॉमर्स दिग्गज पर इतनी कम राशि लगाना हमारी न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था का मखौल उड़ाने के अलावा और कुछ नहीं है। उनकी सजा हमारी अर्थव्यवस्था पर उनके द्वारा की गई क्षति के बराबर होनी चाहिए थी जिससे इन बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को स्पष्ट संदेश जाये कि कोई भी खुलेआम हमारे देश के कानून की अवहेलना नही कर सकता है।
श्री पारवानी ने कहा कि भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय की बढ़ती जरूरत और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारतके आह्वान के मद्देनजर कंट्री ऑफ ओरिजिन की जानकारी पोर्टल पर बिकने वाले प्रत्येक सामान पर प्रकाशित करना अब कानूनी रूप से आवश्यक है पहली बार इस कानून की अवहेलना के लिए, संबंधित ई-कॉमर्स पोर्टल पर 7 दिनों के लिए प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और दूसरी बार गलती दोहराने पर इनके पोर्टल को 15 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए और तीसरी बार भी यदि कानून की अवहेलना होती है तो पोर्टल को उस समय तक प्रतिबंधित किया जाना चाहिए जब तक वो पूरी तरह से कानून का अनुपालन न करना सीख जाए। सरकार देेेश की न्याय व्यवस्था की संरक्षक है और इसलिए, यह सरकार का कर्तव्य है कि वह हर प्रकार से देश के कानून के सही कार्यान्वयन को सुनिश्चित करे।
रायपुर, 28 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. सुषमा दुबे ने बताया कि विद्यार्थियों में शोध प्रवृत्ति और नयी खोज को विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न वेबिनार का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें देश-विदेश के शीर्षस्थ विद्वानों को आमंत्रित किया जाता है। जो विद्यार्थियों को किसी विशेष विषय पर अपने ज्ञान से लाभान्वित करते हैं। इसी तारतम्य में कलिंगा विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में एप्लीकेशन ऑफ जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड मालीक्यूलर बायोलॉजी इन डेवलपमेंट ऑफ ट्रांसजेनिक प्लांट विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ।
डॉ. दुबे ने बताया कि कोरोना महामारी प्रकोप के कारण शासन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ सभी कार्यक्रम ऑनलाईन किए जा रहे है। इसीलिए उक्त राष्ट्रीय संगोष्ठी का ऑनलाईन आयोजन संपन्न किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजन के प्रथम चरण में भारतीय परंपरा के अनुसार ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डॉ. दुबे ने बताया कि उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में आईसीएआर-सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट फार कॉटन रिसर्च,कृषि मंत्रालय (भारत सरकार)के प्रमुख वैज्ञानिक और विभागाध्यक्ष डॉ.सुखदेव नंदेश्वर उपस्थित थे। उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ट्रांसजेनिक फसलों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विश्व में ट्रांसजेनिक फसलों का वृहद रुप से उत्पादन किया जा रहा है। भारतवर्ष में फसलों की उत्पादकता और गुण बढ़ाने के लिए ट्रांसजेनिक फसलों का तेजी से उत्पादन किया जा रहा है। ट्रांसजेनिक फसलें पर्यावरण की मित्र होती है।इससे कीटनाशकों का कम उपयोग करना पड़ता है। भूमिगत तथा सतही जल के गुणवत्ता की मात्रा बढ़ती है।
डॉ. दुबे ने बताया कि उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आर.श्रीधर, महानिर्देशक डॉ.बैजू जॉन,कुलसचिव डॉ.संदीप गांधी,जैव प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्ष डॉ.सुषमा दूबे, डॉ. रामस्वरुप सैनी,श्री डिलेन्द्र चंद्राकर, श्रीकांत सिंह, निराली बुधभट्टी, राहुल चंद्राकर और विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थें।
रायपुर, 28 नवम्बर। एमएमआईनारायणा, मल्टीस्पेशेलिटी, अस्पताल, रायपुर के सर्जीकलऑन्कोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. मऊरॉय ने बताया कि कई वर्षों से देखा गया है कि कैंसर के संदर्भ में जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसके आधुनिक इलाज के तरीकों और कैंसर के व्यापक क्षेत्र के बारे में जानकारी लोगों में अब भी पहुँचने की ज़रूरत है। कैंसर के बारे में आंकड़े बेशक चिंताजनक हैं और पेट के कैंसर के आंकड़े भारत में 3 से 12 केसेस प्रति एक लाख हैं, साथ ही इसके शुरुवाती लक्षण जैसे जी मचलाना, पेट में दर्द होना, काले रंग का मल आना आदि पेट से सम्बंधित अन्य आम समस्याओं के होने का भ्रम भी पैदा कर सकती हैं।
डॉ. मऊरॉय ने बताया कि नवम्बर के स्टमक एंड पैन्क्रियाटिक कैंसर जागरूकता माह को ध्यान में रखते हुएएनएचएमएमआई, नारायणासुपरस्पेशेलिटी अस्पताल ने अपने स्टमक कैंसर और पैन्क्रियाटिक कैंसर सर्वाइवर्स के साथ मिलकर इस विषय पर विभिन्न प्लेटफार्म के ज़रिये जागरूकता फैलाने का कदम उठाया। जहांसर्वाइवर्स ने अपने सफल इलाज और उसके बाद की जिंदगी की कहानी साझा की वहींडॉक्टर मऊरॉय, डॉक्टर सिद्दार्थतुरकर और डॉक्टर पियूष शुक्ला, ऑन्कोलॉजी टीम, एनएचएमएमआई, नारायणा, सुपरस्पेशेलोटी अस्पताल, रायपुर ने शुरूवाती जांच और सही समय पर इलाज शुरू कर देने की ज़रूरत पर अपने विचार प्रकट किये।
मरीज़ों ने अपने सफल इलाज के बारे में बताया और एनएचएमएमआई, नारायणासुपरस्पेशेलिटी अस्पताल के प्रति धन्यवाद प्रकट किया जिनके ज़रिये उन्हें वापस बेहतर जिंदगी जीने का मौका मिला। इनमें सबसे गंभीर केस माधवी का था, वे एनएचएमएमआईस्टेज 3 स्टमक कैंसर के साथ आईं थीं, उनकेसर्जरी समेत कीमोथेरेपी के 4साइकल्स हुए फिर अजुवेंटकीमोथेरेपीके 4 साइकल्स हुए। बेशक यह केस जटिल था,एनएचएमएमआई, नारायणासुपरस्पेशेलिटी अस्पताल में इलाज के बाद वे नियमित फ़ॉलोअप पर हैं और बीते एक वर्ष से बेहतर स्थिति में हैं। एक अन्य मरीज़सरस्वती कोसीमा ने भी अपने स्टेज 3 स्टमक कैंसर के बारे में साझा किया, 14 साल पहले उनकी पेट की सर्जरी के साथ साथ 6 साइकल्सकीमोथेरेपी के भी हुए, अब वे एकदम सामान्य जि़न्दगी जी रही हैं। एक अन्य मरीज़ सुखजनी की इस वर्ष लॉकडाउन से पहले व्हिपल सर्जरी हुई,अब वे बीते 9 महीने से पूरी तरह ठीक हैं। रमा की भीपैन्क्रियाटिक कैंसर के लिए की जाने वाली सर्जरी व्हिप्प्ल्सपैन्क्रियाटिकोडुओनेक्टॉमी करीब डेढ़ साल पहले की गई थी, अब वे भी बिल्कुल ठीक हैं।
डॉ. अनुपम महापात्रा, और डॉक्टर अभिषेक जैन, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी टीम, एनएच, एमएमआईनारायणासुपरस्पेशेलिटीअस्पताल ने स्टमक कैंसर के बारे में बात रखी, और इस बात पर जोर दिया कि, जल्दी लक्षणों की पहचान करना बेहद ज़रूरी है। पेट के उपरी हिस्से में दर्द, काले मल का आना, पेट में असहनीय दर्द आदि जैसे लक्षणों को कभी नजऱंदाज़ न करें। धूम्रपान और शराब के सेवन से दूर रहें और अपने वजन को नियंत्रण में रखें क्योंकि मोटापा भी स्टमक कैंसर का जोखिम बढ़ाता है।
नई दिल्ली, 28 नवंबर| पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक बार फिर 82 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गया है और डीजल का दाम भी 72 रुपये लीटर के पार चला गया है।
तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 24 पैसे, कोलकाता में 23 पैसे, मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 27 पैसे जबकि मुंबई में 28 पैसे और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।
इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में अब तक आठ बार बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है जबकि डीजल 1.67 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 82.13 रुपये, 83.67 रुपये, 88.87 रुपये और 85.12 रुपये प्रति लीटर होोई हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 72.13 रुपये, 75.70 रुपये, 78.66 रुपये और 77.56 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 48.28 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। बता दें कि दो नवंबर को बेंट्र क्रूड का भाव 35.74 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था। जिसके बाद गुरुवार को ब्रेंट का भाव 49.09 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।
न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 45.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दो नवंबर को डब्ल्यूटीआई का भाव 33.64 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था। (आईएएनएस)