कारोबार
मुंबई, 16 सितंबर । भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार के मुख्य सूचकांकों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,988 और निफ्टी 27 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,383 पर था। बाजार का नेतृत्व कारोबारी सत्र में बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 215 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,153 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और विप्रो टॉप गेनर्स थे।
बजाज फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एशियन पेंट्स, एसबीआई और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे। कारोबारी सत्र में अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अदाणी ग्रीन 7.59 प्रतिशत उछलकर 1,924 पर बंद हुआ। वहीं, अदाणी पावर 5.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 668 पर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी विल्मर आधा-आधा प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 225 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,259 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,537 पर था।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो मेटल, रियल्टी, एनर्जी, कमोडिटी और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान और आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और फार्मा लाल निशान में बंद हुए। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार रूपक दे का कहना है कि बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। निफ्टी के लिए 25,150 और 25,200 एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन है। वहीं, 25,460 से लेकर 25,500 एक रुकावट का स्तर है। अगर यहां से ब्रेकआउट मिलता है तो तेजी देखने को मिल सकती है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 16 सितंबर । अदाणी ग्रुप की ओर से सोमवार को केन्या में उसकी उपस्थिति से जुड़ी फर्जी प्रेस रिलीज का खंडन किया गया। साथ ही कहा गया कि इस गलत खबर को फैलाने वालों के खिलाफ कंपनी कानूनी कार्रवाई करेगी। ग्रुप के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि 'दुर्भावनापूर्ण इरादे और निहित स्वार्थ' के चलते कुछ के द्वारा फर्जी प्रेस रिलीज को सर्कुलेट किया जा रहा है। प्रवक्ता द्वारा जोर देते हुए कहा गया, "अदाणी ग्रुप या फिर उसकी किसी अन्य सहयोगी कंपनी की ओर से केन्या से जुड़े बिजनेस को लेकर कोई प्रेस रिलीज नहीं जारी की गई है।" आगे कहा, "हम इस कपटपूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और सभी से आग्रह करते हैं कि इन फर्जी धोखाधड़ी वाली प्रेस रिलीज को पूरी तरह से नजरअंदाज करें।" अदाणी ग्रुप ने कहा, "इस फर्जी खबर को फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ हम एक्शन लेंगे।"
प्रवक्ता द्वारा आगे कहा गया कि मीडिया और इन्फ्लुएंसर्स को अदाणी ग्रुप पर कोई न्यूज पब्लिश या ब्रॉडकास्ट करते समय उसके सोर्स को वेरिफाई कर लेना चाहिए। पिछले हफ्ते अदाणी ग्रुप की ओर से शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों को भी सिरे से खारिज किया गया है, जिसमें कहा गया था कि स्विट्जरलैंड प्रशासन द्वारा ग्रुप के कुछ खातों को फ्रीज किया गया है। अदाणी ग्रुप ने कहा, "यह आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन और आधारहीन हैं। ग्रुप के किसी भी खाते को स्विट्जरलैंड प्रशासन ने फ्रीज नहीं किया है और ना ही किसी स्विट्जरलैंड कोर्ट की कार्यवाही में अदाणी ग्रुप जुड़ा है।" प्रवक्ता ने कहा, अदाणी समूह "सभी कानूनी और नियामक आवश्यकताओं के साथ पारदर्शिता और अनुपालन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।" -(आईएएनएस)
मुंबई, 16 सितंबर । भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुले। बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है। सुबह 9:24 पर सेंसेक्स 112 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,003 और निफ्टी 29 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,386 पर था। बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,571 शेयर हरे निशान में और 634 शेयर लाल निशान में हैं। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक मजबूती देखी जा रही है।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 258 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,294 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 19,566 पर था। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और सनफार्मा, टॉप गेनर्स हैं। एचयूएल, नेस्ले, टीसीएस और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं। एनएसई पर पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स हैं। आईटी और एफएमसीजी में दबाव बना हुआ है। वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है।
टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाल निशान में हैं। सोल, जकार्ता और बैंकॉक हरे निशान में हैं। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक इक्विटी बाजारों का ध्यान बुधवार को फेड की ओर से ब्याज दर कटौती को लेकर होने वाले निर्णय पर है। यह पिछले चार वर्षों में पहली ब्याज दर कटौती होगी। भारतीय शेयर बाजार लगातार मजबूत बने हुए हैं। अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ कॉरपोरेट आय में भी बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण से बाजार तेजी में है। ऐसे में हर गिरावट पर खरीदारी सही रणनीति रहेगी।
(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 16 सितंबर । जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और जिंदल रिन्यूएबल्स की ओर से सोमवार को ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश के लिए साझेदारी का ऐलान किया गया। देश की स्टील इंडस्ट्री में दोनों कंपनियों की ओर से डी-कार्बोनाइजेशन और ग्रीन एनर्जी में लीडरशीप के लिए यह एमओयू साइन किया है। जिंदल स्टील की योजना ग्रीन हाइड्रोजन को ओडिशा के अंगुल में स्थित उसके डायरेक्ट रेड्यूस्ड आयरन (डीआरआई) यूनिट्स में एकीकृत करना है। कंपनी की ओर से कहा गया कि पहले चरण में जिंदल रिन्यूएबल्स की ओर से 4,500 टन प्रति वर्ष की ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता विकसित की जाएगी।
इसे शुरू करने की डेडलाइन दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस प्रोजेक्ट में प्रति वर्ष 36,000 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति भी शामिल होगी जिसका उपयोग अंगुल स्टील वर्क्स में किया जाएगा। जिंदल रिन्यूएबल्स की ओर से जिंदल स्टील यूनिट्स को 3 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी की भी आपूर्ति की जाएगी। इसके जरिए जिंदल स्टील की कोशिश अगले 2 से 3 वर्षों में कोयले पर निर्भरता को 50 प्रतिशत तक घटाना है। जिंदल स्टील के स्ट्रेटजी और कॉरपोरेट मामलों के निदेशक संजय सिंह का कहा, "उत्पादन के प्रोसेस में ग्रीन एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन का एकीकरण करके, हम न केवल कार्बन उत्सर्जन को कम कर रहे हैं, बल्कि भारत की स्टील इंडस्ट्री के लिए नए बेंचमार्क सेट कर रहे हैं।
यह साझेदारी सतत विकास और नवाचार के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।" इस करार के तहत जिंदल स्टील की ओर से जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर और सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। जिंदल रिन्यूएबल्स की ओर से ग्रीन हाइड्रोजन और रिन्यूएबल एनर्जी सुविधाओं के विकास और ऑपरेशन को संभाला जाएगा। इस साझेदारी के जरिए ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन की लागत में ही नहीं कमी आएगी, बल्कि इससे अगले 25 वर्षों के लिए लंबी अवधि के सतत बिजनेस मॉडल का रास्ता सुनिश्चित करना है। जिंदल स्टील, पूरे विश्व में 12 अरब डॉलर के निवेश के साथ लगातार अपनी क्षमता और संचालन को किफायती बनाने को लेकर काम करता रहता है। साथ ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान दे रहा है। जिंदल रिन्यूएबल का उद्देश्य भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में अग्रणी बनना है। मौजूदा समय में करीब 3 गीगावट की रिन्यूएबल क्षमता विकसित कर रहा है। कंपनी का उद्देश्य 2030 तक 12 गीगावाट से ज्यादा की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता विकसित करना है।
(आईएएनएस)
मैट्स विश्वविद्यालय में हिन्दी सप्ताह 2024
रायपुर, 16 सितंबर। मैट्स विश्वविद्यालय ने बताया कि हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी सप्ताह-2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया। हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ महिला साहित्यकार मृणालिका ओझा, विशिष्ट अतिथि रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ट पत्रकार श्री प्रफुल्ल ठाकुर, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के सह निदेशक श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेंद्र ओझा, मैट्स विश्वविद्यालय के महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थीगण एवं प्राध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मैट्स ने बताया कि इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि वरिष्ठ महिला साहित्यकार मृणालिका ओझा ने कहा कि हिन्दी अभी भी राष्ट्रभाषा नहीं बन सकी है, राजभाषा अर्थात कामकाज की भाषा है। हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। हमें अंग्रेजी की तरह हिन्दी भाषा को भी महत्व देना चाहिए। हमें अपनी हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिेए और जब तक हिन्दी भाषा में व्यवहार नहीं किया जाएगा तब तक वह समर्थ नहीं हो पायेगी। विशिष्ट अतिथि रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि हिन्दी में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं, विशेष रूप से मीडिया के क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि उनका स्वय के कैरियर का निर्माण भी हिन्दी भाषा की वजह से ही बना है। श्री ठाकुर ने प्रदेश के ख्यातिलब्ध साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल जी के योगदान को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के सह निदेशक श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा एवं खादी का महत्व बताते हुए खादी विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।
मैट्स ने बताया कि इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी ने कहा कि हिन्दी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार की दिशा में हिन्दी विभाग सदैव तत्पर रहता है। हिन्दी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष हिन्दी सप्ताह आयोजित किया जाता है जिसके तहत विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।
रायपुर, 16 सितंबर। कलिंगा विश्वद्यिालय ने बताया कि प्रति वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है ताकि इस अवसर को याद किया जा सके और हिंदी भाषा के प्रसार और विकास पर जोर दिया जा सके। 14 सितंबर 1949 को हिंदी को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी गई थी। यह दिन हिंदी की समृद्ध साहित्यिक विरासत और भारत के कई भाषाई अल्पसंख्यकों को एक साथ लाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न मनाता है।
विश्वद्यिालय ने बताया किकलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत शहीद वीरनारायण सिंह शोधपीठ के तत्वावधान में हिन्दी दिवस समारोह पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार और शासकीय नवीन महाविद्यालय, तामासिवनी के प्राचार्य डॉ.आनंद शंकर बहादुर उपस्थित थें।
विश्वद्यिालय ने बताया कि समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ. आनंद शंकर बहादुर, डॉ. लिंसी रॉय- कलिंगा विश्वविद्यालय की उप कुलसचिव और एचआर विभागाध्यक्ष, डॉ. अभिजीत शर्मा- कलिंगा इनक्यूबेशन सेंटर के सीओओ, डॉ. शिल्पी भट्टाचार्य- कला एवं मानविकी संकाय की अधिष्ठाता, लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर- छात्र कल्याण प्रकोष्ठ की प्रभारी अधिष्ठाता और डॉ. विनीता दीवान- अंग्रेजी विभाग की सह प्राध्यापक की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया।
विश्वद्यिालय ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में कलिंगा विशवविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा जंगल में औरत (संगीत नाटिका) का प्रदर्शन किया गया। जिसमें महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर संदेशपरक नाटक का प्रदर्शन किया गया। शानदार तरीके से इस सजीव प्रदर्शन ने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया। इसी क्रम में विद्यार्थियों के द्वारा फकरु के अरमान (हास्य नाटिका) का प्रदर्शन किया गया। जिसकी बेहतरीन प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों ने खूब आनंद उठाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के हिंदी विभाग द्वारा 9 से 14 सितंबर तक हिंदी सप्ताह आयोजित की गई। जिसका समापन 14 सितंबर हिंदी दिवस को किया गया।
हिंदी दिवस समारोह के मुख्य वक्ता डॉ. चितरंजन कर ने कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा ही नहीं हिंदुस्तान की संस्कृति है। हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि इसकी सहजता और वैज्ञानिकता के कारण इसका वैश्विक विस्तार तेजी से हो रहा है। मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र मोहन ने कहा कि हिंदी की उदारता यह है कि वह सर्व समावेशी है। दुनिया की अनेक भाषाओं के शब्द हिंदी में मिलकर उसी के रंग में रंग गई है। प्राचार्य डॉ. अंजना ठाकुर ने बताया कि हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली तीसरी भाषा है। हिंदी का इतिहास समृद्धि, वर्तमान सशक्त और भविष्य उत्कर्षगामी है। डॉ. शंकर मुनि राय ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया।
समारोह में डॉ. शंकर मुनि राय की व्यंग किताब दो मिनट का मौन का विमोचन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. चितरंजन कर को डॉ. बल्देव प्रसाद स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। हिंदी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाविद्यालय स्टाफ के जीडी वैष्णव, दीपक परगनिहा, मंजूषा बाजपेयी, केदारनाथ साहू, मुकेश टेंबुरकर और आरती बोरकर को हिंदी सेवा सम्मान प्रदान किया गया।
हिंदी सप्ताह के अंतर्गत सामान्य ज्ञानप्रश्नोत्तरी, काव्य पाठ, श्रुति लेख, पोस्टर प्रतियोगिता, समाचार वाचन एवं उद्घोषणा प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। काव्य लेखन प्रतियोगिता के लिए डॉ. सोनल मिश्रा, बिंदु डनसेना और किरण जैन को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण कुमार साहू एवं आभार अभिव्यक्ति डॉ. बीएन जागृत ने किया।
रायपुर, 16 सितंबर। श्रीकृष्ण लीला की मनमोहक गणेश झांकी, एसबीआई कॉलोनी, फाफाडीह रायपुर में सजी जिसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं।
रायपुर, 16 सितंबर। जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने बताया कि आयोजित जेसीआई वीक सम्मान समारोह का आयोजन आज मैक ऑडिटोरियम में भव्य रूप से संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में माननीय चेयरमैन पीपीपी जेएफ़आर जेसीआई सेन राजेश अग्रवाल जी उपस्थित थें, यह कार्यक्रम एक शानदार डांस परफॉरमेंस के साथ और मैक म्यूजिक़ के साथ हुआ। समारोह का सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार, कमल पत्र से सम्मानित किया जेसी डॉ ऋषि पाँडे कों उनके निस्वार्थ योगदान, नेतृत्व कौशल, यह पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसने न केवल जेसीआई संगठन को सशक्त किया है, बल्कि मैक कॉलेज के बच्चो को दिए संस्कार और विश्वास का उपहार।
मैक यूनाइटेड ने बताया कि जेसीआई द्वारा दिए गए अन्य विशेष पुरस्कारों में शामिल थे मैक यूथ आइकॉन अवार्ड श्रीमती वर्तिका श्रीवास्तव को उनके प्रेरणादायक योगदान के लिए दिया गया। मैक रत्न अवार्ड कृति अग्रवाल को प्रदान किया गया. ‘आउटस्टैंडिंग’ यूथ पर्सनैलिटी अवार्ड से जेसी हर्ष सिंह ठाकुर और जेसी सिजल जैन को सम्मानित किया गया। बिजऩेस अवार्ड से जेसी गर्व और जेसी कुल अग्रवाल को सम्मानित किया। इस विशेष समारोह में उन बच्चों को प्रतीभा पुरस्कार से नवाजा गया, जिन्होंने अपनी 11वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
मैक यूनाइटेड ने बताया कि रायपुर के प्रमुख स्कूलों के उन छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। भवन्स आर.के. शारदा स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, माता सुंदरी पब्लिक स्कूल, खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल, द रेडियंट वे स्कूल, सेलेम इंग्लिश मीडियम स्कूल, और कैंगर वैली अकैडमी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों को मंच पर सम्मानित किया गया। इन छात्रों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से पूरे विद्यालय का मान बढ़ाया है। यह समापन समारोह जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड के इस सप्ताह भर चले आयोजनों का एक शानदार और प्रेरणादायक अंत था,यह संपन्न जहां युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया गया और समाज में उनके योगदान को मान्यता दी गई।
मैक यूनाइटेड ने बताया कि समारोह की सफलता के लिए प्रोग्राम कॉर्डिनेटर जेसी खुशी कुम्भारे और कार्यक्रम निदेशक जेसी धवल हारफ़ोर को विशेष रूप से बधाई दी गई।
दिल्ली, 15 सितंबर । बीते कुछ महीनों में ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की मांग में धीमापन के बाद त्योहारी सीजन में डिस्काउंट के चलते एक बार फिर मांग वापस लौटती नजर आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि गणेश चतुर्थी और ओणम के कारण ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग में बढ़त देखी जा रही है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि ओणम, नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और स्मार्टफोन कंपनियां 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, ओणम से पहले केरल में मारुति सुजुकी की बुकिंग में 10 प्रतिशत इजाफा हुआ है और गणेश चतुर्थी के पहले दिन महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी यही स्थिति रही है। ओणम के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 से 16 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि त्योहारी सीजन में गाड़ियों की बिक्री चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने के औसत 3,30,000 यूनिट्स से 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। वहीं, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 7 से 8 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर की बिक्री ओणम में 15 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, एकल-डोर वाले रेफ्रिजरेटर की बिक्री में 6 से 7 प्रतिशत की कमी आई है। फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की बिक्री में 12 से 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, सेमी-ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की बिक्री 4 से 5 प्रतिशत बढ़ी है। इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि त्योहारी सीजन में भारत में 10 लाख से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां देखने को मिल सकती है। ये नौकरियां, होटल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा (बीएफएसआई) और रिटेल सेक्टर में पैदा होंगी। पिछले साल के मुकाबले नौकरियों में सबसे ज्यादा बढ़त ई-कॉमर्स सेक्टर में देखी जाएगी। इसकी वजह ग्राहकों का ऑनलाइन कॉमर्स की तरफ शिफ्ट होना है।
(आईएएनएस)
रायपुर, 15 सितंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता और अतिथि व्याख्यान के माध्यम से विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम ग्रीन क्लब और प्राणीशास्त्र विभाग, कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर तथा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड (सीईसीबी), छत्तीसगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय ने बताया किपूरा कार्यक्रम सीईसीबी, छत्तीसगढ़ द्वारा प्रायोजित था और मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अनीता सावंत थीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता थी, जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने ओजोन परत के क्षरण के कारणों तथा इसके निवारण के उपायों के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए चित्र बनाने में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में 09 विभिन्न स्कूलों के छात्रों और संकाय सदस्यों सहित कुल 143 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें भारतमाता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राखी, सेक्टर -26, क्रिस्टेल हाउस स्कूल, सेक्टर 25, नया रायपुर, शासकीय हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पलौद और परसदा, शासकीय स्कूल राखी, महात्मा विद्यापीठ स्कूल, पलौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उपरवारा, जवाहर नवोदय विद्यालय, एयरपोर्ट रोड, एसबीआई एटीएम के पास, माना, केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर 25 मुख्य रूप से शामिल थे।
कांकेर, 15 सितंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि हिंद मोटर, हुगली, पश्चिम बंगाल में 7 से 11 सितंबर 2024 तक आयोजित सीबीएसई फार ईस्ट जोन ताइक्वांडो टूर्नामेंट में जे पी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर के छात्र छात्राओं ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट कौशल और समर्पण से सभी का दिल जीत लिया।
स्कूल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिज्ञासा मरकाम और शालिनी गुरु ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी क्वालीफाई करने का मौका दिया। महिमा कोडोपी ने रजत पदक जीतकर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया और राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह बनाई। कंचन गावड़े और दीपांशी हिरवानी ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सभी को गर्व महसूस कराया।
स्कूल ने बताया कि इस अद्वितीय प्रदर्शन के लिए निदेशक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षणिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार, प्राचार्य श्री रितेश चौबे और उप प्राचार्य श्री विनोद मिश्रा ने कोच और मेंटर कु. चंचल वर्मा और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, हमारे छात्र छात्राओं ने जिस तरह से इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में सराहनीय है। उनकी मेहनत और समर्पण ने हमें गर्व महसूस कराया है।
स्कूल ने बताया कि उन्होंने आगे कहा, हमारे छात्र छात्राओं ने न केवल पदक जीते हैं, बल्कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।
रायपुर, 15 सितंबर। इस्लाम दर्शन केन्द्र, रायपुर के मुजीब खान ने बताया कि हजऱत मुहम्मद (स.अ.व.) यदि अरब देश में पैदा हुए, लेकिन उन्होंने सिर्फ अरब क़ौम को ही अपने आह्वान का लक्ष्य नहीं बनाया, बल्कि हजऱत मुहम्मद (स.अ.व.) ने किसी रंग, नस्ल, भाषा और क्षेत्र के भेद-भाव के बिना संसार के सारे मनुष्यों को सम्बोधित किया। पैग़म्बर मुहम्मद (स.अ.व.) का आह्वान था।
श्री खान ने बताया कि इंसानियत! अल्लाह की बन्दगी अपनाओ। और यह आह्वान कय़ामत तक पैदा होनेवाले सारे इंसानों के लिए है। हजऱत मुहम्मद (स.अ.व.) ने कहा कि सारे इंसान हजऱत आदम (अलैहि.) की सन्तान हैं। दुनिया में विभिन्न क़बीलों, कौमों और नस्लों का विभाजन सिर्फ एक-दूसरे की पहचान के लिए है। किसी गोरे को काले पर, किसी अरब को किसी गैर-अरब पर कोई श्रेष्ठता हासिल नहीं है। अल्लाह की नजऱ में सब बराबर हैं। उनमें श्रेष्ठता अगर है, तो उनके चरित्र के आधार पर।
श्री खान ने बताया कि हजऱत मुहम्मद (स.अ.व.) के सन्देश के मुख्य बिन्दु ये हैं: ईश्वर को एक जानो और मानो: लोगों! तुम्हारा ईश्वर बस एक ही है। वह समस्त दुनिया का एकमात्र सृजन, स्वामी, दूरदर्शी और कुशल शासक है। वही जीवन प्रदान करता है, फसलें उगाता है, धरती और आकाश की हर चीज़ पैदा करनेवाला और पालनहार है। वही जीवन देता है और वही मृत्यु। वही रोज़ी देनेवाला, वही रोगों को करतानेवाला, वही गऱीबों की निगरानी करनेवाला और दुख-दर्द को दूर करनेवाला है। वही दुआओं को सुनता है और ज़रूरतमंदों की मदद करता है। सारी की सारी प्रशंसा उसी के लिए है। परस्पर प्रेम बढ़ाओ: लोगों! यह दुनिया तुम्हारे लिए भोग-विलास की जगह है, न प्रतिफल की जगह है और न यातना का स्थान। यह संसार कुछ दिनों के लिए दिया गया है ताकि तुम इसे भली प्रकार समझकर अपनी अनिवार्य जि़म्मेदारियाँ पूरी करो और अल्लाह की रज़ामंदी हासिल करो। याद रखो कि तुम अल्लाह की निगरानी में हो।।
श्री खान ने बताया कि हजऱत मुहम्मद (स.अ.व.) ने दुनिया को सीधे और सच्चे रास्ते की तरफ़ बुलाया। ईश्वर की प्रसन्नता पाने के लिए संसार त्याग कर गुफाओं और जंगलों में मनस्याएँ, योगियाँ और रहबानिस्तानी तरह जि़न्दगी गुजारने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि दुनिया में ही रहकर उसे पूरी तरह समझकर दीनदारी (धार्मिक आचरण) अपनाई जा सकती है और अपनाई जानी चाहिए। इसलिए उनकी शिक्षाएँ इंसान के पूरे व्यक्तिगत और सामाजिक (सामूहिक) जीवन पर व्याप्त हैं।
श्री खान ने बताया कि हजऱत मुहम्मद (स.अ.व.) के कथन सारे मनुष्य ईश्वर का कुटुम्ब हैं। ईश्वर को वह इंसान बड़ा प्यारा है जो कमजोरों के साथ भलाई से पेश आता है। ईश्वर उस पर दया नहीं करता, जो दूसरों पर दया नहीं करता। तुम ज़मीन वालों पर रहम करो तो आसमान वाला तुम पर रहम करेगा।
नई दिल्ली, 15 सितंबर । भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा। बाजार ने इससे पहले हफ्ते में हुए सभी नुकसान को रिकवर किया और ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में 1,707 अंक या 2.10 प्रतिशत और निफ्टी में 504 अंक या 2.03 प्रतिशत की बढ़त हुई। बाजार में तेजी की वजह विदेशी निवेशकों की ओर से की जाने वाली खरीदारी रही। बीते हफ्ते सभी कारोबारी सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से खरीदारी की गई है। आने वाले हफ्ता बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस दौरान अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया जा सकता है।
इसका असर भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों पर भी देखने पर भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा जापान का महंगाई के आंकड़े और मौद्रिक नीति भी बाजार के लिए बड़े फैक्टर हैं। अगर मौद्रिक नीति सख्त होती है तो इसका असर बाजार पर हो सकता है। घरेलू स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें, एफआईआई के निवेश और वैश्विक उथल-पुथल से बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है। स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि निफ्टी मौजूदा समय में ऑल-टाइम हाई पर चल रहा है। 25,500 एक रुकावट का स्तर है। अगर यहां से ब्रेकआउट होता है तो 26,000 के आंकड़े को छू सकता है। वहीं, 25,000 एक अहम सपोर्ट लेवल है।
जब तक यह नहीं टूटता है, तेजी जारी रहेगी। बाजार के अन्य जानकारों का कहना है कि इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में मंदी की संभावना और सेबी द्वारा एफआईआई डिस्क्लोजर के नियमों की डेडलाइन के कारण बिकवाली हुई थी। इसके अलावा अमेरिका के खराब जॉब डेटा ने भी बाजार का सेंटीमेंट खराब किया था, लेकिन बीते हफ्ते एफआईआई की खरीदारी के कारण बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। बाजार का आउटलुक अमेरिकी फेड की अगले हफ्ते होने वाली मीटिंग में ब्याज दरों के फैसले पर निर्भर करेगा। वहीं, अगले महीने की शुरुआत से दूसरी तिमाही के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में नतीजों के लेकर आने वाले अनुमान से भी बाजार की दिशा तय हो सकती है। --(आईएएनएस)
रायपुर, 14 सितंबर। सिटी व्हील्स के संचालक लक्ष्मण खेमानी, कैलाश खेमानी व यश खेमानी ने बताया कि अशोक लीलैंड ने रायपुर में लाइट कामर्शियल वाहनों के लिए अपना नया शोरुम शुरू किया है। चैनल पार्टनर मेसर्स सिटीव्हील्स की 3 एस (सेल्स, सर्विस और स्पेयर्स) सुविधा के साथ जीई रोड, टाटीबंध के पास सिटी व्हील्स के नाम से शुक्रवार शाम शोरूम का शुभारंभ किया गया।
श्री खेमानी ने बताया कि इसमें बेहतर सर्विस के साथ ग्राहकों के अनुभव सुनिश्चित करता है। कंपनी के लाइट कामर्शियल व्हीकल उत्पादों की श्रृंखला में बड़ा दोस्त, दोस्त, पार्टनर और मित्र शामिल हैं। सिटी व्हील्स का उद्घाटन शदाणी दरबार के प्रमुख संत युधिष्ठिर लाल महाराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर अशोक लीलैण्ड (एलसीवी) प्रमुख विप्लव शाह ,़ चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी, राडा के अध्यक्ष विवेक गर्ग , अतुल क्षीरसागर , सिटी व्हील्स के संचालक लक्ष्मण खेमानी, कैलाश खेमानी व यश खेमानी उपस्थित थे।
श्री खेमानी ने बताया कि अशोक लीलैण्ड के एलसीवी विप्लव शाह ने कहा कम्पनी की सफलता का एक प्रमुख कारण हमारे उत्पाद और नेटवर्क की मजबूती है। हमारे सभी उत्पादों को उत्कृष्ट माइलेज और प्रदर्शन के साथ-साथ व्यापक बिक्री और ग्राहकों का समर्थन मिला है। ग्राहक से बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। भारतीय लाइट कामर्शियल व्हीकल ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिस्पर्धी लागत पर सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की तकनीक प्रदान करते हैं। देशभर में 4 लाख से अधिक एलसीवी की उपस्थिति के साथ हमारा नया बड़ा दोस्त उत्पाद एक नया मजबूत एलसीवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। और इसे चार नए वेरिएंट के साथ लॉच किया है। जो श्रेष्ठ पावर, माइलेज, पेलोड, लोड बॉडी लंबाई और लोडिंग स्पेस प्रदान करता है।
रायपुर, 14 सितंबर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एवं इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ने बताया कि संयुक्त रूप से शहर के पाँच शिक्षकों का उत्कृष्ठ कार्य के लिये सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंचल की सुप्रसिद्ध कवयित्री, साहित्यकार एवं शिक्षाविद् श्रीमती उर्मिला देवी ‘उर्मि’ थीं।
इस अवसर पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की गणित विषय की व्याख्याता श्रीमती पूनम मिश्रा को मॉडल के माध्यम से अध्यापन व अभिनव गतिविधियों के संचालन के लिये, बी.पी. पुजारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती नेहा सक्सेना को ई-शिक्षण के लिये विभिन्न प्रयोगों जैसे क्यू-आर कोड, दीक्षा पोर्टल, मॉड्यूल, शिक्षा आडियो-विडियो के उपयोग के लिये, रेडियंट वे स्कूल की उप-प्राचार्या व अध्यापिका श्रीमती अर्पिता राठौर को वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को कॉपी-किताब, स्टेशनरी व फीस की मदद कर नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ाने के लियेष जे.आर. दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ठ हिन्दी विद्यालय के गणित के व्याख्याता चैतन्य कुमार वर्मा को शिक्षक संदर्शिका के निर्माण, एडूसेट में अध्यापन, ओपन सोर्स सामग्री का संकलन, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में उच्च स्थान प्राप्त करने के लिये व जे.आर. दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ठ हिन्दी विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती अनुरिमा शर्मा को विज्ञान इमला, आवर्त सारणी हाऊजी, स्कूल इन आडियो नोनी डाल जैसे नवाचार गतिविधियों के संचालन के लिये मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों ने संक्षिप्त में अपने कार्य व शैक्षणिक सफर के संबंध में जानकारी दी व संस्था के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया।
कांकेर स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल
कांकेर, 14 सितंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भुवनेश्वर संभाग द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत जे पी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों के लिए वर्तमान में विद्यार्थियों एवं शिक्षा प्रणाली की बदलती जरूरतों को पूरा करने हेतु ज्ञान, कौशल और क्षमताओं में आवश्यक सुधार करने के उद्देश्य से नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर शिक्षण अधिगम एवं कला एकीकरण पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ रिसोर्स पर्सन आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं मनीषा फ्रांसिस के साथ प्राचार्य रितेश चौबे, उप प्राचार्य विनोद मिश्रा द्वारा समस्त प्रतिभागी शिक्षकों की उपस्थिति में श्री गणेश जी की आरती सह माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगीत विभाग के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
स्कूल ने बताया कि संस्था प्राचार्य रितेश चौबे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए शिक्षण अधिगम को बेहतर बनाने एवं कला एकीकरण के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन की उपयोगिता एवं विद्यालय द्वारा की जा रहे इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी। सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भुवनेश्वर संभाग की ओर से रिसोर्स पर्सन के रूप में अरिहंत एकेडमी बालोद के प्राचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं डीपीएस बिलासपुर से मनीषा फ्रांसिस प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण देने पहुँचे थे।
रायपुर, 14 सितंबर। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), रायपुर ने बताया कि साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (स्श्वष्टरु), बिलासपुर द्वारा प्रायोजित छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश राज्य से एसईसीएल खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।
सिपेट ने बताया कि इसी तारतम्य में सिपेट, रायपुर में 06 माह का मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग एवं मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक्स एक्टूजन कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसका समापन समारोह दिनांक 10.09.2024 को आयोजन डॉ. आलोक साहू, प्रधान निदेशक एवं प्रमुख सिपेट, रायपुर की उपस्थिति में किया गया । प्रधान निदेशक एवं प्रमुख सिपेट, रायपुर द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि भारत के विकास में एवं औद्योगिक तरक्की में कौशल विकास का कितना महत्वपूर्ण योगदान है।
सिपेट ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को अग्रणी एवं सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया । सिपेट द्वारा अनुवरत रूप से प्रदान किये जा रहे प्रशिक्षण तथा एसईसीएल के समाज के विकास में योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. आलोक साहू द्वारा संबोधित करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को उनकी सफलता एवं नियोजन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।
रायपुर, 14 सितंबर। मैट्स विवि ने बताया कि खादी के महत्व को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मौसम कोई भी हो, खादी के कपड़े अनुकूल होते हैं। खादी के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए कैरियर की अपार संभावनाएँ हैं। यह बातें मैट्स यूनवर्सिटी के हिन्दी विभाग एवं भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, राज्य कार्यालय रायपुर द्वारा हिन्दी सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्वानों ने कहीं।
मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभाग द्वारा प्रतिवर्ष हिन्दी सप्ताह का आयोजन 14 सितंबर तक किया जाता है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधयों का आयोजन किया जाता है। भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर द्वारा निबंध प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग का चयन किया गया।
विवि ने बताया कि यह जानकारी विद्यार्थियों को विशेष रूप से उपस्थित खादी और ग्रामोद्योग उद्योग के निदेशक के निज सहायक श्री रिजवान अहमद ने दी। खादी विभाग अपनी अनेक योजनाओं के माध्यम से खादी के प्रति लोगों को जागरूक करने प्रयासरत हैं।
रायपुर, 14 सितंबर। सैप्सिस, जिसे अक्सरखून में जहर के रूप में जाना जाता है, एक संभावित घातक जटिलरोग है जो बैक्टीरिया, फंगल, वायरल और परजीवी संक्रमणों से हो सकती है। यह संक्रमण के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया का एक खतरनाक दुष्प्रभाव है जो अंग क्षति या यहां तक कि मृत्यु का कारण बन सकता है। इसकी गंभीरता के बावजूद, इसके बारे में जागरूकता बहुत कम है, जिसके परिणामस्वरूप विलंबित निदान और उच्च मृत्यु दर होती है। हमें इस ख़ामोशी से मारने वाले रोग के बारे में जन जागरूकता बढ़ानी चाहिए क्योंकि जानकारी ही हमारा सबसे अच्छा बचाव है।
एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या-
2020 के एक शोध रिपोर्ट के अनुसार, सैप्सिस से 5 करोड़ लोग प्रभावित हुए, जिनमें से 40त्न 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं, और यह बोझ ज्यादातर निम्न और मध्यम आय वाले देशों में देखा जाता है। सैप्सिस दुनिया के कई क्षेत्रों में मौत का एक प्रमुख कारण है। सैप्सिस एक ऐसी बीमारी है जो एक संक्रमण से होती है जो कई अंगों में फैलती है। सैप्सिस का निदान अस्पताल के छह में से एक रोगी में किया जाता है, जिससे विश्व स्वास्थ्य संगठन (ङ्ख॥ह्र) ने इसे 2017 में एक वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता के रूप में नामित किया। हर साल 13 सितंबर को विश्व सैप्सिस दिवस इस महत्वपूर्ण विषय के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
घातक वृद्धि:सैप्सिस से सेप्टिक शॉक तक
सैप्सिस सेप्टिक शॉक में विकसित हो सकता है, एक असुरक्षित स्थिति जब रक्तचाप खतरनाक रूप से कम स्तर तक गिर जाता है और अक्सर आक्रामक गहन देखभाल उपचार (ढ्ढष्ट) के बिना मृत्यु का परिणाम होता है, यदि इसे शीघ्र नियंत्रित नहीं किया जाता है। सैप्सिस जीवित रहने की कुंजी जल्दी से और उचित समय पर चिकित्सकीय ध्यान प्राप्त करने और एंटीमाइक्रोबियल दवाएं (आमतौर पर एंटीबायोटिक्स के रूप में जानी जाती हैं) प्राप्त करने पर निर्भर करती है। अध्ययनों के अनुसार, हर घंटे एंटीबायोटिक थेरेपी में देरी होने से मृत्यु दर में चौंकाने वाली 6त्न की वृद्धि होती है। चिकित्सा देखभाल में देरी से भी गंभीर सैप्सिस हो सकता है, जिसकी मृत्यु दर अधिक होती है और चिकित्सा लागत अधिक होती है।
किसे सैप्सिस का खतरा है?
सैप्सिस एक रोगी में विकसित हो सकता है जिसमें संक्रमण, गंभीर चोट या गंभीर गैर-संचारी स्थिति हो; हालांकि, कमजोर आबादी अधिक संवेदनशील होती है।
बालकोनगर, 14 सितंबर। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने बालको अस्पताल में हाइड्रोसेफलस और फेकोइमल्सीफिकेशन के न्यूरोसर्जरी प्रक्रियाओं के लिए उन्नत चिकित्सा तकनीकों को शामिल किया है। ऐसे जटिल बीमारी के लिए अक्सर उन्नत देखभाल की आवश्यकता होती है जिसके लिए मरीज को उपचार के लिए शहर जाना पड़ता है। ये तकनीक अस्पताल की सेवा क्षमताओं को बढ़ाएँगी और समुदाय में उन्नत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के सहायक होंगी। हर साल बालको अस्पताल की कुशल चिकित्सा टीम छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर और जांजगीर चांपा जिलों के 2,10,000 से अधिक रोगियों की सेवा करती है।
बालको अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हाइड्रोसेफलस के लिए एक्सटर्नल वेंट्रिकुलर ड्रेन (ईवीडी) का उपयोग करके न्यूरोसर्जरी की। यह ऐसी स्थिति जिसमें मस्तिष्क की गुहाओं में तरल पदार्थ जमा होने से मस्तिष्क क्षति का कारण बन सकता है। फेकोइमल्सीफिकेशन एक मोतियाबिंद सर्जरी है जो दृष्टि स्पष्टता में तेज़ी से सुधार प्रदान करती है। यह तकनीक सटीक लेंस प्लेसमेंट की करता है, जिससे दृश्यता बहुत बेहतर होता है। पारंपरिक तरीकों की तुलना में पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल और रिकवरी समय को कम करता है, जिससे मरीज को बेहतर उपचार मिलता है।
उन्होंने बताया कि फेकोएमल्सीफिकेशन एक आधुनिक, सिलाई-मुक्त मोतियाबिंद सर्जरी है जो दृष्टि स्पष्टता में तेजी से सुधार प्रदान करती है। यह तकनीक सटीक लेंस प्लेसमेंट की अनुमति देती है, जिससे दृश्य परिणाम काफी बेहतर होते हैं। इसके अलावा, यह पारंपरिक तरीकों की तुलना में पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल और रिकवरी के समय को कम करता है, जिससे रोगियों को तेज़ और अधिक कुशल उपचार मिलता है।
उन्होंने बताया कि बालको अस्पताल ने आर्थ्रोप्लास्टी भी शुरू की है जो जोड़ों के प्रतिस्थापन पर केंद्रित एक उन्नत सर्जिकल प्रक्रिया है। इसका उद्देश्य गठिया, फ्रैक्चर या जोड़ों के अध:पतन जैसे जोड़ों के विकारों से पीडि़त रोगियों के लिए गतिशीलता तथा पुराने दर्द को कम करना है।
रायपुर, 14 सितंबर। प्रगति कॉलेज ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रगति विद्यालय द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय बैडमिन्टन स्पर्धा का उद्घाटन आज प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने उद्घाटन अवसर में खेल एवं खेल का मानव जीवन में महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि स्पर्धा मानव जीवन का एक आवश्यक अंग है बिना स्पर्धा के मानव जीवन नीरस है अत: स्पर्धा का होना अति आवश्यक है, किसी भी स्पर्धा में पूरे मन व जोश से उतरना चाहिए चाहे परिणाम कुछ भी रहे। खेल में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है, खेल में जीतने या हारने से।
कॉलेज ने बताया कि प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने सभी खिलाडिय़ों को अनुशासन व खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। खेल से विद्यार्थी का सर्वागींण विकास होता है। खेल जहाँ एक ओर अनुशासन सीखाता है वही दूसरी ओर नेतृत्व के गुणो का विकास करता है। जिसमें पुरूष और महिला वर्ग के खेले गये आज के मैचों के परिणाम निम्नानुसार है।
कॉलेज ने बताया कि पुरूष वर्ग के प्रथम मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज और शंकराचार्य कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें शंकराचार्य कॉलेज ने छत्तीसगढ़ कॉलेज को 3-1 से हाराया। दूसरी मैच व्रिप कॉलेज सेंट विंसेट पैलोटी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें व्रिप कॉलेज ने 3-1 से सेंट विसेंट कॉलेज को हराया। पुरूष वर्ग के तीसरा मैच यूटीडी रायपुर और मंहत कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें यूटीडी ने 3-0 से महंत कॉलेज को हराया। चौथे मैच महाराजा अग्रसेन कॉलेज और विवेंकानंद कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें विवेंकानंद कॉलेज ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज को 3-0 से हराया।
कॉलेज ने बताया कि अन्य मैच में शासकीय राजीव लोचन कॉलेज राजिम और दुर्गा कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें दुर्गा कॉलेज ने शासकीय राजीव लोचन कॉलेज को 3-0 से हराया। पुरूष वर्ग का छठवा मैच नेता जी सुभाष कॉलेज अभनपुर और शासकीय पीजी कॉलेज भखारा के बीच खेला गया जिसमें नेताजी कॉलेज अभनपुर ने पीजी कॉलेज भखारा धमतरी को 3-0 से हराया। पुरूष वर्ग का सातवां मैच शासकीय सुखराम पीजी कॉलेज नगरी धमतरी और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें विज्ञान महाविद्यालय ने शासकीय सुखराम पीजी कॉलेज नगरी धमतरी को 3-2 से हराया।
कॉलेज ने बताया कि पुरूष वर्ग के आठवें मैच प्रगति कॉलेज रायपुर और शासकीय श्यामा चरण कॉलेज धरसीवां के मध्य खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज ने शासकीय श्यामा चरण कॉलेज धरसीवां को हराया।
मुंबई, 13 सितंबर । शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। बाजार के मुख्य सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 71 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,890 और निफ्टी 32 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,356 पर था। व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,483 शेयर हरे निशान, 1,473 शेयर लाल निशान और 111 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक तेजी हुई है।
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 393 अंक या 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,034 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 151 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,505 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी, एनर्जी और इंफ्रा लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स पैक में विप्रो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। आईटीसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और रिलायंस टॉप लूजर्स थे।
बाजार के जानकारों का कहना है कि गुरुवार की तेजी के बाद बाजार सपाट बंद हुए हैं। फेड की ओर से ब्याज दरों को कम किए जाने की संभावना के कारण यूएस के 10 साल के बॉन्ड में गिरावट हुई है। इस वजह से विदेशी संस्थागत खरीदारों (एफआईआई) द्वारा खरीदारी की जा रही है। इसके कारण बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है। सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सुबह 9:34 बजे सेंसेक्स 252 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 82,709 और निफ्टी 49 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसलकर 25,345 पर था। (आईएएनएस)
मुंबई, 13 सितंबर । देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ता हुआ 689.235 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। खास बात यह है कि विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक फॉरेन करेंसी एसेट्स भी पहली बार 600 अरब डॉलर को पार कर गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.248 अरब डॉलर बढ़कर 689.235 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
यह अब तक का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है। इससे पहले 16 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.546 अरब डॉलर, 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.023 अरब डॉलर और 30 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 2.299 अरब डॉलर बढ़ा था। इस प्रकार चार सप्ताह में इसमें 19.116 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो चुकी है। आरबीआई ने बताया कि 6 सितंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 5.107 अरब डॉलर बढ़कर 604.144 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान, स्वर्ण भंडार में 12.9 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 61.988 अरब डॉलर हो गया।
विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 40 लाख डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 90 लाख डॉलर बढ़ा। विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत का चौथा स्थान है। मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार होने से रुपये में आने वाली किसी भी तेज गिरावट को नियंत्रित करने के लिए आरबीआई के पास बाजार में हस्तक्षेप के ज्यादा विकल्प होते हैं। -- (आईएएनएस)
मुंबई, 13 सितंबर । देश के शीर्ष आठ शहरों में जनवरी-जून के बीच हुए कुल कमर्शियल लेनदेन में बड़े ऑफिस स्पेस की हिस्सेदारी बढ़कर 45 प्रतिशत के करीब हो गई है। शुक्रवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। नाइट फ्रैंक इंडिया की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि 2024 की पहली छमाही में 1,00,000 स्क्वायर फीट से ज्यादा के ऑफिस स्पेस के लेनदेन में सालाना आधार पर 54 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
जनवरी से जून 2024 की अवधि में 15.69 मिलियन स्क्वायर फीट के लेनदेन हुए हैं, 2023 की पहली छमाही में यह आंकड़ा 10.18 मिलियन स्क्वायर फीट था। 1,00,000 स्क्वायर फीट से ज्यादा के ऑफिस स्पेस लेनदेन में बेंगलुरु समीक्षा अवधि में सबसे आगे रहा है। 2024 की पहली छमाही में बेंगलुरु में कुल 4.5 मिलियन स्क्वायर फीट के ऑफिस स्पेस लेनदेन हुए हैं। नाइट फ्रैंक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा कि भारत में ऑफिस स्पेस लेनदेन में बढ़ोतरी होने की वजह कंपनियों द्वारा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) का विस्तार करना है। बड़े ऑफिस लेनदेन में हैदराबाद और मुंबई दूसरे और तीसरे नंबर पर है। इन दोनों शहरों में क्रमश: 3.08 मिलियन स्क्वायर फीट और 2.66 मिलियन स्क्वायर फीट के लेनदेन हुए थे।
रिपोर्ट में बताया गया कि 50,000 स्क्वायर फीट से लेकर 1,00,000 स्क्वायर फीट के 7.28 मिलियन स्क्वायर फीट के लेनदेन हुए हैं। इसमें सालाना आधार पर 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मिड-ऑफिस सेगमेंट में मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा लेनदेन हुए हैं। दोनों शहरों में प्रत्येक में लेनदेन का आंकड़ा 1.57 मिलियन स्क्वायर फीट रहा है। हैदराबाद में कुल 1.29 मिलियन स्क्वायर फीट के लेनदेन हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी से जून 2024 अवधि में 50,000 स्क्वायर फीट से छोटे ऑफिस स्पेस के 11.7 मिलियन स्क्वायर फीट के लेनदेन हुए हैं। इसमें सालाना आधार पर 0.08 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। - (आईएएनएस)