महासमुन्द

बस चालक वसूल रहे मनमाना किराया, यात्रियों में रोष
30-Jul-2021 5:50 PM
बस चालक वसूल रहे मनमाना किराया, यात्रियों में रोष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 पिथौरा,  30 जुलाई।
रायपुर-सराईपाली मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों में दो से ढाई गुना किराया वसूले जाने से यात्री त्रस्त हो गए है। लगातार बढ़ती कमरतोड़ महंगाई में अब प्रदेश की निजी बसों में यात्री भाड़ा बेहिसाब बढ़ा देने से क्षेत्र की जनता में परिवहन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-सराईपाली मार्ग पर लगातार बेहिसाब यात्री किराया वसूलने की खबरे मिल रही है। एक ताजा घटना में कल एक पत्रकार रायपुर से एक निजी बस से झलप आये, इनसे निर्धारित किराया 80 रुपये के स्थान पर 150 रुपये मांगे गए, जब इस सम्बंध में सवाल जवाब किये गए, तब उन्हें रास्ते मे ही उतारने की धमकी देकर पूरे 150 रुपये वसूल लिए गए। 

इसी तरह सभी स्टॉपेज के लिए दो से तीन गुना किराया वसूला जा रहा है। इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों किराया बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के बस ऑपरेटर हड़ताल में थे। हड़ताल को समाप्त करवाने परिवहन मंत्री द्वारा बस ऑपरेटरों को शीघ्र ही किराया बढ़ाने के आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था, परन्तु परिवहन विभाग ने तो कोई निर्णय नही लिया और न ही कोई आदेश जारी किया। परन्तु बस ऑपरेटर स्वयम ही परिवहन विभाग के नियमो का उल्लंघन करते हुए सरकार से आगे बढक़र बस किराए में दो से तीन गुना वृद्धि कर दी जिससे आम आदमी पर सीधा असर पडऩे लगा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news