महासमुन्द

कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
30-Jul-2021 5:55 PM
कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,  30 जुलाई।
स्थानीय शहीद स्मारक समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल में कारगिल युद्ध में शहीद हुए, अमर शहीदों को  दीप प्रज्जवल करते हुये दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

श्रद्धांजलि अवसर पर शहीद परिवार की अहिल्या त्रिपाठी,  बृजराम पटेल,  रामेश्वर सोनवानी, प्रेस क्लब अध्यक्ष रजिंदर खनूजा, उमेश दीक्षित तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष, मनोहर साहू श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष  व उपस्थित जनों के करकमलो से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया ।  

इस अवसर पर पत्रकार रजिंदर खनूजा ने कारगिल युद्ध में देश के जवानों की वीरगाथा और देश के जवानों के अपनी मातृभूमि के प्रति के लगाव का भावपूर्ण जानकारी बताते हुये देश के प्रत्येक नागरिकों को देश सेवा के प्रति तैयार रहने की बात कही। 

कर्मचारी नेता उमेश दीक्षित  ने भारत पाकिस्तान युद्ध , कारगिल युद्ध की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि देश के जवानों  की हिम्मत, देश के प्रति भक्ति भाव को सलाम। 
पत्रकार मनोहर साहू ने शहीद स्मारक के निर्माण व निर्माण कार्यों में सहयोग दाताओं की प्रशंसा करते हुएशहीद स्मारक को पिथौरा ही नहीं प्रदेश के लिये गौरव की बात कही साथ ही उन्होंने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरगाथा बतलाते हुये उनके साहस को सलाम करते युद्ध में शहीद हुए अमर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। 

श्रद्धांजलि सभा को विकासखंड स्रोत केंद्र प्रमुख एफ ए नंद ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । व्यवसायी त्रिलोक आजमानी ने अपने उदबोधन में भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों की साहस का वर्णन किया ।

सभा का संचालन कर रहे पत्रकार व साहित्यकार संतोष गुप्ता ने अपनी काव्य पंक्तियों के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । सभा के दौरान एएसपी पुप्लेश पात्रे का उल्लेखनीय कार्यों को देखते शॉल व श्रीफल से शहीद स्मारक समिति के गुरुदीप चावला, रितेश महान्ति, मयंक पांडेय आदि द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार संतोष गुप्ता ने किया । 
 इस अवसर पर अनन्त सिंह वर्मा, यूके दास, जसबीर आजमानी, पत्रकार राजेश बंसल , डोलामणि साहू , निर्वेश दीक्षित, इंद्रजीत सिन्हा, सुकेश महान्ति, रमेश सोनी, रमेश यादव, मोनू नारंग, मयंक पटेल, शुभम अग्रवाल, अमरप्रीत छाबड़ा  सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news