धमतरी

वनांचल में दूरसंचार व्यवस्था दुरूस्त करने की उठी मांग
30-Jul-2021 6:15 PM
वनांचल में दूरसंचार व्यवस्था दुरूस्त करने की उठी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 जुलाई।
भारतीय दूरसंचार निगम द्वारा आयोजित बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा ने भाग लिया। इस दौरान सिहावा विधानसभा सहित समस्त वनांचल जो आज भी संचार व्यवस्था से वंचित हैं वहां दूरसंचार निगम का पहुंच बढ़ाने एवं व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग उठाई। 

बैठक में रायपुर सांसद सुनील सोनी सभापति के रूप में उपस्थित रहे।  इस दौरान श्री गोलछा ने बताया कि वनांचल क्षेत्र का 60-70 प्रतिशत भाग संचार व्यवस्था से दूर है। भारतीय दूरसंचार विभाग या प्राइवेट कंपनी किसी के टावर नही होने से सभी वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं वर्तमान परिवेश में कोरोना कोविड 19 के चलते हमारे बच्चे स्कूल जाने से वंचित होना पड़ रहा हैं इसके साथ ही संचार व्यवस्था सही नहीं होने के कारण आनलाईन पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। अनेकों स्थान पर भारतीय दूरसंचार निगम के टावर तो लगे हैं लेकिन बंद पड़े हैं ऐसे टावरों को मरम्मत कर दुरूस्त कर चालू किए जाएं। 

गोलछा ने कहा कि दूरसंचार निगम के आज तीन लाख उपभोक्ता हैं वही प्राईवेट कंपनी के 12-14 लाख उपभोक्ता हैं।आज के परिवेश मे हम अपनी व्यवस्था को बेहत्तर बना कर ही प्राइवेट कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा कर पायेंगे। गोलछा के सभी प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए बैठक के सभापति रायपुर सांसद सुनील सोनी ने महाप्रबंधक टी के मरकाम को निर्देश दिया कि इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर उन्हे भेजें अभी लोकसभा सत्र के दौरान इसको रखेंगे साथ ही संचार मंत्री से भी चर्चा करेंगे।सांसद सोनी ने कहा छत्तीसगढ़ में 4जी चालू करने का प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार को भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ होगा। सांसद सोनी ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं के समस्याओं को आप गंभीरता से लें और अच्छे से कार्य करें तभी हम भारतीय दूरसंचार निगम को आगे बढ़ा पायेंगे।

इसमें किसी प्रकार का कोताही नही बरतें।
बैठक में सांसद सुनील सोनी, दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा, महेन्द्र खेडियार, अमरजीत बक्शी, सुनील वन्द्रे, महाप्रबंधक टी के मरकाम, उप महाप्रबंधक डी एस पैकरा, अशोक सिंह, निलिमा बंदावर, डीके ढोंक, विमल सिंधु पटेल, यूएन मिश्रा, एस डी धु्रव, आर कुरवानी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news