महासमुन्द

महासमुंद नपा में 30 कार्यों के लिए 30.60 करोड़ का प्रस्ताव पास, विपक्ष कह रहा-केवल कागजों में काम कराएंगे क्या?
30-Jul-2021 6:41 PM
महासमुंद नपा में 30 कार्यों के लिए 30.60 करोड़ का प्रस्ताव पास,  विपक्ष कह रहा-केवल कागजों में काम कराएंगे क्या?

बजट को लेकर यदि कोई आपत्ति थी, तो उसे सामान्य सभा में रखना था, बजट ध्वनि मत से पारित हुआ है-नपाध्यक्ष 

नए भवन निर्माण और नए बस स्टैंड के लिए जमीन ही नहीं-नेता प्रतिपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 जुलाई।
महासमुंद नगर पालिका ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में शहर के विकास के लिए 35.95 करोड़ का अनुमानित बजट पेश किया है। बजट में प्रस्तावित विकास कार्यों में कई नए कार्य शामिल हैं। लेकिन पालिका ने एक बार फिर से नगर पालिका के लिए नए भवन निर्माण, हाईटेक बस स्टैंड, बंधवा तालाब सौंदर्यीकरण को रखा है, जो कि पिछले साल के बजट का ही प्रस्तावित हिस्सा है। नगर पालिका में ध्वनि मत से बजट को बगैर किसी आपत्ति के पास तो कर लिया गया, लेकिन अब इसका विरोध शुरू हो गया है।

पालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग का कहना है कि अध्यक्ष के पास शहर विकास को लेकर कोई विजन नहीं है। विकास कार्यों की इतनी लंबी-चौड़ी सूची तैयार की गई है। लेकिन इसके लिए कोई फंड पालिका के पास नहीं है। यही नहीं साल 2021-22 के बजट में पालिका के नए भवन निर्माण और नए बस स्टैंड का प्रस्ताव रखा गया है, उसके लिए जमीन ही नहीं है।
 इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि यह अब तक के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बजट है। नगर पालिका में कभी इतने सारे विकास कार्यों को लेकर आज तक बजट पेश नहीं हुआ। बजट को लेकर यदि कोई आपत्ति थी, तो उसे सामान्य सभा में रखना था। बैठक में तो बजट सर्वसम्मति से ध्वनि मत से पारित हुआ है।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर, संदीप घोष, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, माधवी सिका, पवन पटेल, महेन्द्र जैन, मुन्ना देवार, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, हाफिज कुरेशी, बबलू हरपाल, राजेन्द्र चंद्राकर, मीना वर्मा, कमला बरिहा, हेमलता यादव, सरला मदनकार, निखिलकांत साहू, राजेश नेताम, मंगेश टांकसाले, जगतराम महानंद, एल्डरमेन जावेद चौहान, अनवर हुसैन, सुनील चंद्राकर, गुरमीत चावला, योजना सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरिवंद प्रहरे, सीएमओ एके हालदार सहित अधिकारी कार्मचारी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार शहर के सिविल लाइन में स्थित पुराना एसडीएम बंगला पूरी तरह से कबाड़ हो गया है। नगर पालिका यहीं पर 333 लाख की लागत से नया भवन बनाना चाहती है। पूर्व में इसके लिए नगर पालिका की ओर से फाइल चलाकर जिला प्रशासन से जमीन की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने जमीन देने से मना कर दिया गया था।

बजट में नगर पालिका में पेश बजट में पहली बार लाभ का बजट पेश किया गया है। इस वित्तीय वर्ष 2021-22 विभिन्न कर से 57 करोड़ 41 लाख 6 हजार रुपए आय का अनुमान जताया गया है। वहीं 56 करोड़ 63 लाख 42 हजार का व्यय का अनुमान है। इससे नगर पालिका को 77 लाख 64 हजार का लाभ अनुमानित है।

गौरतलब है कि महासमुंद शहर में पिछले चार साल से हाईटेक बस स्टैंड प्रस्तावित है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल के कार्यकाल में ही इसकी कवायद शुरू हो गई थी। बागबाहरा रोड में साल 2017 में संजय कानन के पास जमीन का चिह्नांकन भी इसके लिए किया गया था, लेकिन यह जमीन बड़े झाड़ के जंगल के अंतर्गत आ गई। इसके बाद रायपुर रोड में जमीन तलाशने का काम शुरू हुआ। लेकिन ये ठंडे बस्ते में चला गया। इस बार भी नगर पालिका की ओर से पेश किए गए बजट में 30.60 करोड़ रुपए की लागत से करीब 30 विकास कार्यों का लक्ष्य रखा गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news