बलौदा बाजार

बारिश : भाटापारा-सुहेला मार्ग बंद
30-Jul-2021 7:23 PM
बारिश : भाटापारा-सुहेला मार्ग बंद

डिग्गी नाला पुल निर्माण की मांग पूरी नहीं हुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 जुलाई।
सावन मास के प्रारंभ होने के बाद क्षेत्र में लगातार रूक रूककर हो रहीं बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सूखे पड़े खेत को इस बारिश से जहां राहत मिली है। वहीं शहर व क्षेत्र मे बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भाटापारा सुहेला मार्ग पर डिग्गी नाला बाढ़ में डूब गया है। फलस्वरूप तीन दर्ज ने अधिक गांव का सीधा संपर्क भाटापारा शहर से टूट गया है। 

विदित रहे कि 74 वर्ष की आजादी के बाद भी डिग्गी नाला पर पुल नहीं बनने से वोट लेने वाले जनप्रतिनिधियों की जागरूकता का यह पता चलता है कि सिर्फ वे मतदाताओं व नागरिकों से वोट मांगने आते है, और उसके बाद विकास के काम कराना भूल जाते है। बाढग़्रस्त डिग्गी नाला वैसे तो बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आता है। इसलिये नैतिक जवाबदारी इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बनती है, लेकिन भाटापारा की सरहद से लगे गांव मे विकास की किरण आज तक नहीं पहुंची है, इसका जीता जागता उदाहरण डिग्गी नाला है जहां उच्चस्तरीय पुल बनाने की मांग कई दशकों से हो रहीं है, लेकिन जनप्रतिनिधि के अलावा किसी भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा है। 

बहरहाल पिछले दो दिनो से भाटापारा सुहेला मार्ग पर आवागमन ठप्प है, जिससे रानी जरौद, खपरी, डिग्गी, आमाकोनी, फरहदा, सुहेला, रावन, झीपन, बासीन, शिकारी केशली, लोहारी, सहित अनेक गांव के लोग जो कि विभिन्न कार्यो से भाटापारा आना जाना करते है उन्हे मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से नए बनाए गए अंडरब्रिज मे भी व्यवस्था की पोल खुल गई है। अंडरब्रिज के उपरी हिस्सा में जो कि हटरी बाजार की ओर खुलता है वहां भी पानी भराव की स्थिति निर्मित हो गई है, जिससे अंडरब्रिज के दीवार को सीपेज का खतरा होने लगा है, क्योकि इस छोटे से बाईपास मार्ग पर अवैध कब्जा धारी दुकानदार को हटाये जाने में हिला हवाली किये जाने से यह महत्वपूर्ण मार्ग दो फीट की सकरी गली मे बदल गई है, जिससे की नागरिकों समेत हटरी बाजार के व्यापारियों में भी रोष व्याप्त है । 

मंडी प्रशासन द्वारा गंभीरता से मंडी रोड के निर्माण के प्रति ध्यान नहीं दिये जाने से दर्जनों स्थानों पर सडक टूट गई है व जगह जगह जल भराव की स्थिति बन गई है। इसमे लोगों को यह पता नहीं चलता कि कहां पर सडक है और कहां पर गडढा है जनहित मे मंडी रोड में तत्काल मरम्मत कार्य जरूरी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news