रायगढ़

जिले के पांच सीएचसी में बनेगा ब्लड बैंक
30-Jul-2021 7:33 PM
जिले के पांच सीएचसी में बनेगा ब्लड बैंक

सभी सीएचसी में होगा सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जुलाई। 
कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के अस्पतालों के उन्नयन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए जा रहे प्रस्ताव की गुरूवार को बैठक लेकर समीक्षा की। जिसमें उन्होंने अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए जरूरी उपकरणों व मानव संसाधन के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम तैयार किया जाएगा। जिससे वहां गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के साथ दूसरी जनरल सर्जरी भी हो। इसके साथ ही अस्पतालों में इमरजेंसी रूम, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए शेष बचे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन पाईप लाईन का कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अस्पतालों में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों के प्रपोजल पर भी चर्चा की। इसमें उन्होंने ब्लड बैंक बनाने के साथ-साथ हमर लैब, ओपीडी, डॉक्टर लैब, वेटिंग एरिया आदि पर आर्किटेक्ट द्वारा बनाए ले आउट पर चर्चा की। उन्होंने पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों धरमजयगढ़, लैलूंगा, घरघोड़ा, सारंगढ़ और खरसिया में ब्लड बैंक खोलने को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ शेष अन्य सामुदायिक केन्द्रों में ब्लड स्टोरेज खोले जायेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों के उन्नयन व संसाधनों की व्यवस्था का कार्य पूरी तेजी से किया जा रहा है। हेल्थ विभाग के अफसरों व कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे पूरे समर्पण के साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने अस्पतालों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी नजर रखने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news