बलौदा बाजार

शिक्षा अफसरों ने मोहल्ला क्लास का किया निरीक्षण
30-Jul-2021 7:37 PM
शिक्षा अफसरों ने मोहल्ला क्लास का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 जुलाई।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अधिकारी सोमेश्वर ने विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के मोहल्ला क्लासों का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने शहर के पंचम दीवान कन्या पूर्व माध्यमिक शाला द्वारा यादव समाज के भवन में आयोजित मोहल्ला क्लास, शासकीय प्राथमिक शाला गुरूनानक वार्ड, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम टेहका एवं शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम खैरी आर के मोहल्ला क्लासों का जयाजा लेते हुए बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से पाठ्य पुस्तकों व गणवेश एवं मध्यान्ह भेजन की जानकारी संबंधित फीडबैक भी बच्चों से ली गयी। उपस्थित शिक्षकों को सोमेश्वर ने सेतु पाठ्यक्रम अंगना में शिक्षा एवं निखार कार्यक्रम के पाठ्यक्रम पर आधारित अध्ययन एवं अध्यापन कार्य करने हेतु निर्देशित किया। आगामी 2अगस्त से खुल रहें है स्कूल राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने 2 अगस्त से कक्षा 10 वीं एवं 12वीं, के कक्षाएं प्रारंभ करने हेतु दिशा निर्देश जारी चुके है। कलेक्टर ने सभी संस्था प्रमुखों को विद्यालय की पूरी साफ सफाई व विद्यालय को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने के उपरांत ही विद्यालय में कक्षा लगाने हेतु निर्देश जारी किये है। कक्षा लगाने से पूर्व पालकों ग्राम पंचायत एवं शाला प्रबंध समिति से सहमति पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सभी संस्था प्रमुखों को उपरोक्त कक्षा के आधे बच्चों को पारी पारी से बुलाने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी संस्था प्रमुख कोरोना के अनुपालन में बच्चों को अनिवार्यतरू मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग में बिठाना होगा तथा प्रत्येंक विद्यालय में सेनेटाईजर रखना अनिवार्य होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news