सरगुजा

पुलिस केवल चोर-बदमाशों को पकडऩे के लिए नहीं, स्वच्छता कार्यक्रमों में भी सहभागिता निभाएंगे- एसपी
30-Jul-2021 7:48 PM
  पुलिस केवल चोर-बदमाशों को पकडऩे के लिए नहीं,  स्वच्छता कार्यक्रमों में भी सहभागिता निभाएंगे- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 30 जुलाई। महात्मा गांधी ने आज़ादी के पूर्व ही हमें स्वच्छता का संदेश दिया और सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर देश को जागरूकता की सीख दी। इस कार्यक्रम में आने के पूर्व मुझे लगा केवल स्वच्छता पखवाड़ा का समापन होगा, लेकिन यहां आकर यहां के कार्यक्रम को देख कर ऐसा लगा कि आप लोगों ने स्वच्छता के साथ-साथ हर क्षेत्र को छुआ है। महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, शौचालय की उपयोगिता, रोको-टोको अभियान, मास्क निर्माण एवं वितरण सहित हर वह क्षेत्र की जहां पर कार्य करने की जरूरत है आप सब ने कार्य किया है, आपका यह कार्य सराहनीय है। पुलिस केवल चोर-बदमाशों को पकडऩे के लिए नहीं है, वह भी आपके साथ कार्य कर सकती है, आगे से जब भी स्वच्छता पखवाड़ा या कोई अन्य कार्यक्रम हो हमें जानकारी दें, हम सब आपके साथ जुड़ कर लोगों के बीच जाएंगे और सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे।

उक्ताशय पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम काम्बले ने जन शिक्षण संस्थान सरगुजा एवं सरगुजा साइंस ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर कही। पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि पुलिस केवल हम ख़ाकी वाले नहीं हैं, आप सब भी पुलिस हैं, हर कोई समाज को स्वच्छ, सुंदर, सुव्यवस्थित बनाने अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। हम सब को स्वच्छ, सुंदर जिला एवं प्रदेश, देश के निर्माण में सहभागिता निभानी है।

इसके पूर्व मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम.सिद्दीकी ने दी। उन्होंने कौशल विकास उद्ममिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।

साक्षर भारत के डीपीओ गिरीश गुप्ता ने साक्षरता के लिए जिले में चल रहे कार्यों की जानकारी दी और स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, स्काउट्स गाईड, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा मिले सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक अंचल ओझा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। इस दौरान संस्था द्वारा किये जा रहे मासिक स्वच्छता प्रबंधन, शौचालय की उपयोगिता पर जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छ ग्राम के निर्माण हेतु चल रहे कार्यों की जानकारी दी।

समाजसेवी कार्यकर्ता वंदना दत्ता ने अम्बिकापुर में चल रहे एसएलआरएम सेंटर की उपयोगिता एवं महिलाओं के द्वारा किये जा रहे स्वच्छता के कार्य की सराहना की। इस दौरान सरगुजा तम्बाकू मुक्त के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अमीन फिऱदौसी, सहायक संचालक सीएसएसडीए ललित पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत संचालीत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए स्वयंसेवकों को मुख्य अथिति पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम काम्बले ने सम्मानित किया।

इस दौरान तम्बाकू मुक्त सरगुजा की टीम के विशेष कार्य के लिए डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, कोविड के कार्यों हेतु डॉ अमीन फिरदौसी, रोको-टोको अभियान के लिए संस्कार पटेल एवं बाल प्रतिमा भगत, मासिक स्वच्छता प्रबंधन के लिए प्रोजेक्ट ईज्जत प्रतापपुर के टीम लीडर सुजीत मौर्य एवं उनकी टीम को, महिला सशक्तिकरण के लिए वंदना दत्ता एवं सरगुजा साइंस ग्रुप की लुंड्रा टीम को, स्नैक मैन सत्यम द्विवेदी को, मास्क निर्माण एवं नि:शुल्क वितरण हेतु इंद्रजीत सिंह धंजल व कुलविंदर कौर को, स्काउट्स गाईड के त्रिभुवन शर्मा आदि को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि 15 से 30 जुलाई तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत विश्व युवा कौशल दिवस, कोविड-19 जागरूकता एवं सावधानी, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं जागरूकता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, अपशिष्ट प्रबन्धन पर चर्चा, सजावटी मास्क तैयार प्रतियोगिता, वर्मी कम्पोस्ट एवं जल प्रबंधन पर कार्य, वृक्षारोपण एवं उसके महत्त्व पर कार्य, सैनेटरी पैड जागरूकता एवं सर्वे कार्य, शौचालय के उपयोग पर जागरूकता एवं प्लास्टिक में कमी पर जागरूकता, श्रमदान सहित विभिन्न विषयों पर 15 दिनों तक सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले में कार्य किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news